युवा मीडिया
आक्रोशित पत्रकारों में ज्ञापन सौंप योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर उठाया कई सवाल
सुलतानपुर (ब्यूरो)। सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे पत्रकार जगत में भारी रोष है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत सुलतानपुर की जयसिंहपुर इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जयसिंहपुर उपजिलाधिकारी वैशाली चोपड़ा (आईएएस) को सौंपकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग की है। बाजपेई जिले में धान खरीद घोटाले का खुलासा कर रहे थे, जिससे अपराधी नाराज थे। उनकी हत्या को लेकर पत्रकारों ने इसे
मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। पत्रकार संघ ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और एसआईटी से जांच कराने की मांग की है। संघ ने जयसिंहपुर के पत्रकार संजय सिंह की बेटी पर हुए हमले का भी जिक्र किया, जिसमें अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस
मैनपावर की कमी का हवाला दे रही है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। पत्रकार संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष आयोग और सुरक्षा सेल के गठन की भी मांग की है। इस जघन्य हत्या ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ज्ञापन देने के दौरान तहसील अध्यक्ष पवन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रोहित
Ready also पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
सिंहतहसील उपाध्यक्ष रोहित पाठक, कोषाध्यक्ष अभयराज वर्मा, अजय दुबे, संजय सिंह, भूपेश पांडेय, रणजीत वर्मा, अश्वनी सिंह, अभिषेक गुप्ता, राजेश, अंकित मिश्रा मौजूद रहे। पत्रकार की हत्या पर कलमकारों ने सौंपा ज्ञापन। लंभुआ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध में लंभुआ के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित नायब
तहसीलदार अभय राज पाल को ज्ञापन दिए एवं कैंडल मार्च निकाले। एवं संबोधित ज्ञापन में पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग करते हुए हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी एवं सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग किया। पत्रकार मनोज शर्मा ने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को चिंतित होने की आवश्यकता है। इस मौके पर विकास
श्रीवास्तव, वाजिद फारूकी, अखिलेश बरनवाल, अशोक वर्मा, राजेश पाठक, संतोष पांडेय, जितेंद्र श्रीवास्तव, मेराज अहमद, इरफान फारुकी, केके यादव, गंगा यादव, जितेंद्र कुमार, समेत दर्जनों पत्रकार एवं किसान यूनियन के आनंद प्रताप सिंह, अरविंद, मजीद खान सहित कई साथी मौजूद रहे।