Wednesday, November 26, 2025

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी घरेलू हार, दक्षिण अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप

गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन के भारी अंतर से हराया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। यह भारत की घरेलू मैदान पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है।

मैच का हाल : दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिली, लेकिन बाद में SA बल्लेबाजों ने पारी को संभालकर बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में केवल 201 रन ही बना सकी। एक बार फिर शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 260/5 पर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 140 रन पर ढेर हो गई और मैच 408 रन के अंतर से हार गई।

● भारत की हार के कारण :


1. शीर्ष क्रम लगातार फेल
दूसरी पारी में भारत ने 27 रन तक ही अपने दो विकेट गंवा दिए। यशस्वी जाइसवाल और केएल राहुल जल्द आउट हुए जिससे टीम दबाव में आ गई।
2. मध्य क्रम भी नहीं चला
पारी को सँभालने की जिम्मेदारी संभालने वाले अनुभवी बल्लेबाज भी टिक नहीं सके। कोई भी साझेदारी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार नहीं बनी।
3. गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं मिला, पहली पारी में शुरुआती सफलता के बाद गेंदबाज लय नहीं पकड़ सके और दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने दिया।

दक्षिण अफ्रीका के हीरो :
1. गेंदबाजी में Simon Harmer का जलवा
स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस किया। उन्होंने बीच के ओवरों में लगातार विकेट हासिल कर भारतीय टीम को बैकफुट पर कर दिया।
2. बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
पहली पारी में SA बल्लेबाजों ने बड़ी और संयमित पारियाँ खेलीं, जिससे भारत पर शुरुआत से ही दबाव बन गया।

यह भारत की घरेलू टेस्ट में रनों से सबसे बड़ी हार है। साथ ही भारत को टेस्ट इतिहास में तीसरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले कुछ टेस्ट मैचों से संकट में है, और यह सीरीज हार भविष्य के लिए बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles