Friday, July 18, 2025

बाँदा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में दी महत्वपूर्ण जानकारी

तोप सिंह, युवा मीडिया
 बाँदा(ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री एवं जनपद बाँदा के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) की अध्यक्षता में शानदार आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तार से बात की।
Read also : जावेद जाफ़री की सोशियो-ड्रामा ‘इन गलियों में’ का ट्रेलर रिलीज़

नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ के सिद्धांत को लेकर प्रदेश में योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, कन्या सुमंगला योजना, श्रमिकों को टूल किट वितरण और अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि इन योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। मंत्री जी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए पारदर्शी तरीके से पुलिस और अन्य सरकारी भर्तियाँ की जा रही हैं। पिछले 8 वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 3.75 लाख युवाओं को संविदा पर रोजगार दिया गया है। प्रदेश में सुरक्षा और सुशासन के कारण उद्योगपति और निवेशक प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूलकिट, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, किसान दुर्घटना बीमा योजना और दैवीय आपदा योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान, निवेशकों को भी सम्मानित किया गया। फ्लोर मिल, कैरीबैग निर्माता और अन्य निवेशकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड और राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण वितरण कार्य भी किए गए।

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुँच रहा है। उन्होंने प्रदेश में हुए विकास कार्यों और खासकर बुंदेलखंड में हो रहे एक्सप्रेस वे निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, जिलाधिकारी जे0रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य और अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की सफलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। साथ ही, महाकुंभ के सफल आयोजन और प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

Related Articles

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles