Tuesday, October 14, 2025

ग्राम पंचायत नरजिता में धूमधाम से हुआ होली मिलन समारोह, हजारों लोगों ने लिया भाग

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा(ब्यूरो)।जसपुरा क्षेत्र के नरजिता (बाँदा): ग्राम पंचायत नरजिता में आज होली मिलन समारोह और फाग महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान शिवदर्शन प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपाल प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय प्रजापति कुंमहकार महासभा, और विशिष्ट अतिथि के रूप में तोप सिंह, पूर्व प्रधान जसपुरा (पत्रकार) मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक छोटे लाल प्रजापति (अध्यापक) और सत्यप्रकाश प्रजापति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ready also फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी का विरोध

समारोह में उपस्थित लोगों ने रंगों, फूलों और अबीर के साथ होली की उमंग में भाग लिया और फाग गीतों का आनंद लिया। इस अवसर पर रावेंद्र और पार्टी बाँदा ने शानदार गायन प्रस्तुत किया और समारोह को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में हरिश्चंद्र प्रजापति, भारत भूषण, सूर्य प्रकाश, योगेश कुमार, रमेशचंद्र सोनी, दीनदयाल सोनी, डॉ. शिवप्रकाश, मनोज कुमार मृदुल, एड. आलोक प्रजापति, भोला प्रजापति, लोक दत्त प्रजापति, राजकमल प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


समारोह में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और क्षेत्रवासियों ने इस अवसर का जमकर आनंद लिया। ग्राम प्रधान शिवदर्शन प्रजापति ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन ग्राम पंचायत नरजिता के लिए एक ऐतिहासिक पल था, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए और होली के रंगों में रंगी इस खुशियों की बेला को एक साथ मनाया।

Related Articles

40 COMMENTS

  1. Greetings! Jolly gainful par‘nesis within this article! It’s the petty changes which liking obtain the largest changes. Thanks a lot in the direction of sharing! click

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles