Friday, July 11, 2025

बुजुर्ग किसान को पीट-पीट कर मार डाला

इकरार अली

लखनऊ। बंथरा इलाके में एक बुजुर्ग किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग ने नशे में धुत पड़ोसी को गाली देने से मना किया था। इससे नाराज होकर उसने पास में पड़े बांस के डंडे से बुजुर्ग के सिर पर कई वार किए। आसपास के लोग इकठ्ठा होते इससे पहले ही नशेड़ी मौके से भाग निकला। परिजन आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सिर पर ताबड़तोड़ वार कर वारदात को दिया अंजाम

बंथरा थाना क्षेत्र की भटगांव ग्राम पंचायत के मजरा हसनखेड़ा में रहने वाले किसान होरीलाल रावत (60) सोमवार की शाम को अपने घर के बाहर अपने पोते को गोद में लेकर टहल रहे थे। इसी दौरान उनका पड़ोसी चन्द्रशेखर उर्फ बाउव होरी लाल के घर पहुंचा और गालियां देने लगा। जिसका होरीलाल लाल ने विरोध किया।

इसी को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच चन्द्रशेखर अपने घर चला गया और कुछ देर बाद वापस लौटते ही होरीलाल को मारने दौड़ा। इस दौरान मौके पर मौजूद होरीलाल की पत्नी कलावती ने बीच-बचाव कर चन्द्रशेखर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी लाठी से होरीलाल के सिर पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिये। जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

होरीलाल के बेटे दिनेश ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी और पिता को इलाज के लिए सरोजनीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडे मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की। बंथरा इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्नी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बेटे दिनेश ने बताया कि इससे पहले भी उनका पड़ोसी नशे ही हालत में कई बार गाली-गजौल कर चुका है। जिसके शिकायत उन्होंने हर बार स्थानीय पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कभी भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। आरोप है कि अगर पुलिस पहले ही आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ  बउवा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती तो हो सकता था कि यह घटना न होती।

आरोपी की मां-बहन देखती रहीं

मृतक की पत्नी कलावती का कहना है कि घटना के दौरान आरोपी चंद्रशेखर की मां और उसकी बहन पूजा भी मौके पर मौजूद थीं। लेकिन उन्होंने बीच-बचाव नहीं किया। मृतक होरीलाल के परिवार में उसकी पत्नी कलावती के अलावा तीन बेटे संदीप, छोटू और अजीत हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles