Thursday, November 13, 2025

पैगंबर मोहम्मद की बेटी की कब्र के पुनर्निर्माण की मांग

मो. अकील खान, युवा मीडिया

शिया समुदाय का प्रदर्शन, सऊदी अरब के खिलाफ लगे नारे, आतंकवाद खत्म करने की हुई बात

सुल्तानपुर। कोतवाली नगर स्थित अमहट में शिया समुदाय ने रविवार को सऊदी अरब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और सऊदी अरब मुर्दाबाद के नारे लगाए। अमहट के इमाम बाड़े से शुरू हुआ प्रदर्शन मुख्य चौराहे तक पहुंचा। यहां प्रदर्शनकारियों ने मजिस्ट्रेट और नगर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा।

डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया। हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैदर अब्बास ने बताया कि सऊदी अरब के मदीना शहर में जन्नतुलबकी कब्रस्तान में पैगंबर मोहम्मद की बेटी जनाबे फातमा जहरा सहित कई धार्मिक हस्तियों के मकबरे थे।

1925 में सऊदी शासक शाह सऊद ने इन मकबरों को नष्ट करवा दिया था। प्रदर्शन हुसैनिया नौतामीर अमहट से शुरू हुआ। जुलूस अमहट चौराहे से होते हुए हुसैनिया बख्शी खां तक गया। शिया समुदाय ने इन मकबरों के पुनर्निर्माण की मांग की है। साथ ही आतंकवाद को समाप्त करने की भी मांग उठाई। यहां पर मौलाना सै. आसिफ नक़वी, मौलाना. मोहम्मद खान, अधिवक्ता एमएच खान, सकलैन, सरवर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles