Saturday, December 6, 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक मार्च से 15 जुलाई तक दिन में उड़ानें बंद        

लखनऊ । एयरपोर्ट पर 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में उड़ानें बंद रहेंगी। सिर्फ रात में फ्लाइट्स लैंड और टेक ऑफ करेंगी। रनवे की मरम्मत के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये फैसला लिया है। रनवे पर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम चलेगा। इस फैसले के बाद 80 से ज्यादा उड़ानें रोजाना प्रभावित होंगी। करीब 20 हजार यात्रियों के बुक टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा।

रोजाना 80 फ्लाइट्स प्रभावित, 20 हजार टिकट का पैसा होगा रिफंड

लखनऊ एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए से सोमवार को ही उड़ान बंद करने की मंजूरी मिली है। इसी वजह से मार्च में दिन के समय एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट भी नहीं शो हो रही हैं।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया, पिछले साल अक्टूबर माह में यह प्रस्ताव बना था। लेकिन, तब एयरलाइन ऑपरेटर के विरोध पर काम रोक दिया गया। ऑपरेटर्स का कहना था कि दिन में रनवे बंद होने से उनका भारी नुकसान होगा। क्योंकि, महत्वपूर्ण उड़ानें दिन में ही हैं।

एयरलाइंस ऑपरेटर ने समर शेड्यूल चेंज किया

कई एयरलाइंस ने अपना समर शेड्यूल चेंज कर दिया है। एयर इंडिया ने दिल्ली की दो उड़ानों का समय सुबह कर दिया है। जबकि, मुंबई जाने वाली उड़ान को रात 8:15 बजे कर दिया है। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि करीब 20 हजार से अधिक लोग एडवांस टिकट बुक कर चुके हैं। लेकिन अब रनवे बंद करने की अधिसूचना जारी होने से उड़ानें निरस्त हो जाएंगी। टिकटों को दोबारा जारी करना पड़ेगा।

 कानपुर एयरपोर्ट को मिलेगा लाभ

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया, दिन में लैंडिंग और टेकऑफ बंद होने से लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या काफी कम हो जाएगी। ऐसे में कई उड़ानें निरस्त भी की जा सकती हैं। दिन में लखनऊ एयरपोर्ट बंद रहने से इसका फायदा कानपुर एयरपोर्ट को जरूर मिलेगा। यात्रियों को देखते हुए कानपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या कम होने की वजह से किराया भी बढ़ाया जा सकता है।

6 हजार तक हो जाएगा दिल्ली का किराया

अभी तक दिल्ली-लखनऊ के बीच 2300 से 2500 रुपए किराया है। लेकिन उड़ानें प्रभावित होने पर 5000 से 6000 रुपए तक पहुंच सकता है। इससे यात्रियों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाएगा। मरम्मत और आधुनिकीकरण हो जाने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

उड़ानों को रात में शिफ्ट करने की योजना

ज्यादातर एयरलाइंस अब अपनी दिन की उड़ानों को रात में शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं। जबकि कई उड़ानों को कम भी कर देने की संभावना है। इसमें इंडिगो अपनी 12 उड़ानें रद्द भी कर सकता है। इंडिगो की सबसे अधिक 43 फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से हैं। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles