Saturday, December 6, 2025

खेले गए क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में छिबाव की शानदार जीत, 101 रनों से दिखितवारा को हराया

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा(ब्यूरो)।अतर्रा (क्रिकेट टूर्नामेंट)। तहसील क्षेत्र के महोतरा गांव स्थित चौरा बाबा मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में रविवार को छिबाव और दिखितवारा के बीच शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच में छिबाव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
छिबाव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवरों में 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के प्रमुख बल्लेबाज चिपू ने 45, निखिल ने 40 और चंदेल ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे छिबाव ने दिखितवारा के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिखितवारा की टीम दबाव में नजर

Ready also चौकी इंचार्ज मोहन सराय ने निभाया इंसानियत का फर्ज

आई और पूरी टीम केवल 65 रनों पर सिमट गई। छिबाव की घातक गेंदबाजी के सामने दिखितवारा के बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सके, और उन्हें 101 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में छिबाव की टीम की कप्तानी निखिल द्विवेदी ने की, जबकि दिखितवारा की कप्तानी अभय द्विवेदी ने संभाली। अंपायर की जिम्मेदारी अभिषेक तिवारी और बालकृष्ण गौतम ने निभाई। कमेंट्री का जिम्मा नेता पुजारी ने संभाला, जिससे दर्शकों में रोमांच बना रहा। क्रिकेट लीग के इस रोमांचक मैच के आयोजन में कमेटी के सदस्य नीरज अवस्थी और शिशिर गौतम समेत अन्य सदस्य मैदान में व्यवस्थाओं में जुटे रहे। मैदान में भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे और मैच का भरपूर आनंद लिया।

Related Articles

43 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles