Friday, October 24, 2025

ऑटो ड्राइवर ने महिला पैसेंजर को अगवा कर लूटपाट के बाद मार डाला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ऑटो ड्राइवर ने महिला पैसेंजर को अगवा दुष्कर्म किया। फिर उसके बाद मौत के घाट उतार दिया। दरअसल आलमबाग बस स्टेशन से मंगलवार देर रात चिनहट जाने के लिए ई-ऑटो में बैठी महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित बाग में फेंक दिया गया।

ऑटो में बैठने के बाद महिला ने भाई को फोन कर कुछ देर में घर पहुंच जाने की बात कही थी। काफी देर बाद भी जब बहन घर नहीं पहुंची तो भाई ने कॉल की। पहले रिंग गई, फिर मोबाइल ऑफ हो गया। जब व्हाटसएप चेक किया तो करने बहन की तरफ से लाइव लोकेशन शेयर किए जाने का पता चला। लोकेशन मलिहाबाद की होने पर भाई को अनहोनी की आशंका होने लगी। उसने डॉयल-112 पर कॉल मामले की जानकारी दी। शेयर लोकेशन की मदद से पुलिस मलिहाबाद के मोहम्मदनगर वाजिदनगर पहुंची। जहां महिला बेसुध हालत में पड़ी मिली। उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

वाराणसी से इंटरव्यू देकर लखनऊ आई थी

अयोध्या निवासी सिलाई कारीगर की 32 वर्षीय पत्नी निजी कंपनी में नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए वाराणसी गई थी। पति ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 1:15 बजे पत्नी वाराणसी से लखनऊ आलमबाग बस अड्डे पर उतरी। फिर पति को कॉल कर ई-ऑटो से चिनहट कमता निवासी भाई के घर जाने की बात कही थी।

देर रात साले ने फोन कर बहन के बारे में जानकारी मांगी। उसने बताया कि बहन घर नहीं पहुंची है। मोबाइल ऑफ है, लेकिन उसने लाइव लोकेशन भेजी है। जिसमें आखिरी लोकेशन मलिहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकेदारी के नयाखेड़ा में मिली। रात करीब 2:25 बजे फोन बंद होने पर भाई ने डॉयल-112 पर कॉल कर मदद मांगी।

व्हाट्सएप पर मिली लोकेशन से पुलिस पहुंची, बाग में मिला शव

सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। आखिरी लोकेशन के आधार पर मलिहाबाद डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी और सर्विलांस टीम पहुंच गई। इसके बाद अलग अलग टीम बनाकर महिला की तलाश शुरू की गई। छानबीन किए जाने पर मोहम्मदनगर बण्डाखेड़ा साधन सहकारी समिति के पास इशरत अली की बाग में महिला बेसुध हालत में पड़ी मिली। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। जेवर, मोबाइल और करीब तीन हजार रुपये भी गायब थे। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या गला घोट कर किए जाने की पुष्टि हुई। वहीं, डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम करते हुए दुराचार का शक होने स्लाइड बना कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी है।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। भाई ने बैग और अन्य सामान गायब होने की बात कही है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस के साथ मलिहाबाद पुलिस की टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं। पूरे रूट के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

ऑटो ड्राइवर पर शक हुआ, तो महिला ने भाभी को भेजी लोकेशन

आलमबाग बस अड्डे से चिनहट जाने के रास्ते पर जाने के बजाए ई-ऑटो ड्राइवर रूट बदलकर ले जाने लगा। महिला ने ड्राइवर को टोका। इस बीच भाई की कॉल आई। महिला ने भाई को बताया कि बताया कि ड्राइवर गलत रास्ते पर ले जा रहा है। भाई ने जब ड्राइवर से बात की तो उसने कहा कि मेट्रो के कारण सड़क पर काम चल रहा है। इसलिए दूसरे रास्ते से आ रहे है। एहतियात के तौर पर महिला ने भाई को अपनी लाइव लोकेशन व्हाट्सएप कर दी। कुछ देर बाद फोन बंद हो गया। रात करीब 2:25 बजे तक बहन के घर न आने पर भाई और भाभी घबराने लगे।

फोन मिलाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। व्हाट्सएप चेक किया तो बहन की शेयर की हुई आखिरी लोकेशन मिली। कई बार कॉल की गई, लेकिन फोन बंद बताता रहा। भाई ने डायल 112 पर सूचना देते हुए बहन की आखिरी लोकेशन बताई। मलिहाबाद पुलिस ने संपर्क कर भाई से लोकेशन ली। सर्विलांस की मदद से छानबीन करते हुए पुलिस साधन सहकारी समिति के पास बाग में पहुंची। वहां कच्चे रास्ते पर टॉयर के निशान थे। जिससे साफ है कि बदमाश महिला को ऑटो से ही बाग तक लेकर गए थे। बाग में पुलिस को संघर्ष के निशान मिले।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा ई-ऑटो

आलमबाग बस स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने निकलवाई है। जिसमें ऑटो में बैठते हुए महिला दिखाई पड़ी है। हालांकि ऑटो का नम्बर स्पष्ट नहीं हो सका। अलग-अलग टीमें बनाकर आलमबाग से मलिहाबाद जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। सर्विलांस की मदद से नम्बरों को भी ट्रैक कर रहे हैं।

महिला का मोबाइल गायब, जेवर भी लूटे

महिला के पति ने बताया कि पत्नी ने बीएड किया था। वह नौकरी की तलाश कर रही थी। रविवार को इंटरव्यू देने वाराणसी गई थी। सोमवार को अपनी सहेली के घर रुकी। मंगलवार को इंटरव्यू दिया। अयोध्या की बस नहीं मिलने पर उसने लखनऊ की बस पकड़ ली। वहां अपने भाई के घर रात में रुक कर बुधवार शाम तक घर लौटने की बात कही थी। लेकिन, उसके आने से पहले मौत की खबर आ गई। वहीं महिला का मोबाइल व जेवर गायब है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles