लखनऊ। पति-पत्नी की नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर छह करोड़ रुपयों की मांग करने वाले आरोपी को सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व वाहन चालक है।

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस पीडि़त ने पुत्र व पुत्रवधु की नहाते हुए वीडियो रिकार्डिंग बनाकर मोबाइल नम्बर पर पर भेज कर 6 करोड़ की डिमांड करने के सम्बन्ध में 13 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी। तफ्तीश के दौरान 15 फरवरी को पीडि़त ने अपने पूर्व ड्राइवर सुधीर कश्यप पर शक जताया। जिसके बाद झिलझिला पुरवा मोड़ के आगे नाले के किनारे आ रहे रास्ते पर से सुधीर कश्यप निवासी विनीतखण्ड गोमतीनगर मूल पता जनपद सीतापुर को पकड़ कर विडियो के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर अपना वीडियो बनाने कर ब्लैकमेल करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसके बैग में एक कैमरा है जिससे विडियो बनाकर 6 करोड़ रुपये की मांग किया था। वहीं न देने पर उनके न्यूड विडियो वायरल करने की धमकी दिया था।
स्पाई कैमरा छिपाकर बनाया वीडियो
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले पीडि़त के यहां गाड़ी चलाता था। उसे नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी ने बताया कि मोबाइल पर क्राइम पेट्रोल को देखकर वीडियो बनाने की योजना बनायी। इसके लिए कैमरा व वाईफाई खरीदकर पिछले वर्ष बाथरूम में पीछे से घुसकर कैमरे को फाल सिलिंग के बीच में छिपाकर एग्जॉस्ट फैन से इलेक्ट्रिक देकर लगा दिया था। वाईफाई से कनेक्ट बाथरूम की विडियो अपने मोबाइल पर सेव कर लिया। विडियो को एक नया सिम लेकर मोबाइल से भेजकर 6 करोड़ रुपये की मांग की थी।



Slot tại xn88 com có biểu tượng “tỷ lệ thắng” hiển thị ngay trên thumbnail – bạn biết trước game nào có RTP cao để ưu tiên lựa chọn. TONY12-30