Saturday, December 6, 2025

कुपोषण के खिलाफ जागरूकता के लिए रैली निकाली गई

तोप सिंह, युवा मीडिया बाँदा(ब्यूरो)

पैलानी तहसील के खप्टिहा कलांं कस्बे में कुपोषण पखवाड़े के तहत आंगनवाड़ियों, सहायिकाओं और आशा बहू ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली सुपरवाइजर सोनिया शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़े के दौरान कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रैली में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ कुपोषण विरोधी नारे लगाए। ”

जन-जन ने ठाना है, कुपोषण दूर भगाना है”, “गांव-गांव, गली-गली, कुपोषण की लहर चली”, और “वही बच्चे सफल हो पाएंगे, जो पौष्टिक आहार खाएंगे” जैसे नारे गूंजते हुए रैली ने लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक आहार की महत्ता को समझाया। इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर सोनिया शर्मा के अलावा रानी शुक्ला, शशि पांडे, चंदा देवी, बब्लेश पांडे, रेखा और सरोज सहित अन्य आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली का उद्देश्य बच्चों और समुदाय के बीच कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना था, ताकि गांवों में कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सके और हर बच्चा स्वस्थ जीवन जी सके। इस पहल से लोगों में पौष्टिक आहार के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ी और कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए सभी ने मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया।

Related Articles

1121 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles