Thursday, October 23, 2025

वाराणसी से एग्जाम देकर भाई के पास जा रही युवती बाग में मरणासन्न हालत में मिली ,

युवा मीडिया,

भाई के मोबाइल पर लाइव लोकेशन शेयर करने के बाद पुलिस ने युवती को बाग से ढूंढ निकला

मलिहाबाद : वाराणसी से एग्जाम देकर भाई के घर लौट रही युवती (32) मंगलवार देर मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी में मरणासन्न हालत में मिली। जिसके बाद युवती को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवती आलमबाग बस अड्डे से ऑटो में सवार होकर चिनहट में भाई के घर जा रही थी। वहीं, पुलिस टीम हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

डीसीपी पश्चिम के मुताबिक, मूलरूप से अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र एक गांव की रहने वाली महिला सोमवार को एग्जाम देने के लिए वाराणसी गई थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात 1.30 बजे वह वाराणसी से आलमबाग बस अड्डे उतरी थी और ऑटो रिक्शा से चिनहट स्थित भाई के घर जा रही थी। युवती का भाई साफ्टेवयर इंजीनियर है। वह कमता में किराए के मकान में पत्नी के संग रहता है। पूछताछ में भाई ने बताया कि बहन मोबाइल के जरिये उनके संपर्क में थी। ऑटो में सवार होने के बाद चालक बहन गलत रास्ते पर ले जाने लगा।

Ready also काशी बिस्कुट एवं कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल का बैठक संपन्न

युवती की मौत के बाद परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद जताई हत्या की आशंका

इस पर परिजनों ने युवती की लाइव लोकेशन मांगी, तब उसकी लोकेशन मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी बताने लगा। रात करीब 2.25 बजे युवती का फोन अचानक से बंद हो गया। जिसके बाद भाई ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके आधार पर आलमबाग और मलिहाबाद पुलिस टीम ने युवती की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान युवती मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास आम के बाग में अचेत अवस्था में मिली। आनन-फानन पुलिस ने युवती को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां, इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दो दिन पूर्व अयोध्या से वाराणसी गई थी युवती

भाई ने बताया 17 मार्च को बहन अयोध्या से वाराणसी में एग्जाम देने गई थी। एग्जाम खत्म होने के बाद बहन लखनऊ उतार गई। रात में बहन को अकेला देखकर ऑटो चालक ने उसे सुरक्षित घर छोड़ने का बहाना बनाते हुए बैठा लिया और शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में दर्रिंदगी की है। भाई का कहना है कि ऑटो चालक ने अपने साथियों संग सामूहिक दुष्कर्म कर दुपट्टे से गला कसकर बहन की हत्या की है।

गहने और मोबाइल गायब मिला

परिजनों ने बताया कि युवती के शरीर से सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल गायब है। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान पाए गए हैं। जब पुलिस युवती को मरणासन्न हालत में पाया तब उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसकी हालत को देखकर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

 

 

मेट्रो निर्माण कार्य का बहाना बना रहा था ऑटो चालक

सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई ने बताया कि आलमबाग बस अड्डा उतारने के बाद वह बहन से बातचीत कर रहे थे। जब ऑटो चालक बहन को गलत रास्ते पर लेकर जाने लगा तब बहन ने उससे पूछा कि उसे कहां लेकर जा रहे हो, इस पर ऑटो चालक ने मेट्रो के निर्माण कार्य चलने का बहाना बनाते हुए उसे मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी इलाके में लेकर गया। इसके बाद युवती का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

बीटीएस सिस्टम की मदद की आरोपित की जा रही तलाश

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि भाई की लिखित शिकायत पर मलिहाबाद पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्यारोपियों की तलाश में सर्विलांस, क्राइम ब्रांच समेत दो कोतवाली की पुलिस फोर्स मामले की जांच में जुटी है। वहीं, सर्विलांस टीम के जरिए बीटीएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटना के वक्त मोबाइल यूर्जस और उसके नेटवर्क को ट्रैक कर रही है। कयास लगाए जा रहे है कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ऑटो चालक को गिरफ्तार उसका एनकांउटर कर सकती है। एसीपी मलिहाबाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवती से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles