Sunday, November 2, 2025

डॉ मसूद आलम ने ओवेरियन कैंसर निकाल दिया 19 साल की युवती को नया जीवन

-एक तरफ पति ने छोड़ा साथ दूसरी तरफ कैंसर से जीती जंग लेकिन हौसला नहीं हारा-

मंजूरुल हसन ( राना ) युवा मीडिया, लखनऊ।बलिया के पकवाइनार की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने ओवेरियन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी है। युवती का सफल ऑपरेशन हुआ और अब वह ठीक है। इस सफल ऑपरेशन में डॉक्टर मकसूद डॉ मसूद आलम की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

4 किलो का था ट्यूमर

डॉ मसूद आलम ने बताया बलिया निवासी इस युवती की शादी एक साल पहले ही हुई थी। हाल ही में उसे ओवेरियन कैंसर का पता चला। उसका ट्यूमर करीब 4 किलो का था, जो किसी जुड़वा बच्चे के समान था। स्थिति गंभीर होने के चलते बीएचयू से भी उसे रेफर कर दिया गया था।

गांव वालों ने किया चंदा

ऑपरेशन का खर्चा लगभग 1 लाख रुपये से अधिक आने की संभावना थी। लेकिन गांव वालों ने चंदा करके इस मुश्किल घड़ी में उसका साथ दिया। डॉ मसूद आलम ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए मात्र 30 हजार रुपये में सफल ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के दौरान रक्त की कमी को देखते हुए रक्त चढ़ाया गया। युवती का हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 6.5 ग्राम था। डॉ मसूद आलम और उनकी टीम ने अपनी विशेषज्ञता और मेहनत से इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

पति ने छोड़ा साथ

इस बीच, एक और दिल दहला देने वाली खबर आई कि बीते हुए कल ही उसके पति ने उससे नाता तोड़ लिया था। बावजूद इसके, युवती ने हिम्मत नहीं हारी और चिकित्सा टीम व गांव वालों की मदद से उसने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी। अब युवती की सेहत में सुधार है और वह ठीक है।

डॉ मसूद आलम और उनकी टीम की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेडिकल जगत में उनकी विशेषज्ञता और समर्पण कितना महत्वपूर्ण है।

Related Articles

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles