Friday, December 19, 2025

महिला सिपाही का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके के सर्वोदयनगर में मीना मार्केट इलाके में मंगलवार को महिला सिपाही ऋतु (27 वर्ष) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

दरवाजा नहीं खुलने पर उसी आवास में रहने वाली दरोगा गीता ने गाजीपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर शव लटका मिला। पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि ऋतु मौजूदा समय में मडिय़ांव थाने में तैनात थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसीपी ने बताया कि ऋतु मूल रूप से अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव की थी। यहां पर सर्वोदयनगर स्थित ए-ब्लॉक में किराए पर रहती थी। ऋतु मडिय़ांव थाने में पैरोकार के पद पर तैनात थी। जांच में सामने आया कि सोमवार को ड्यूटी कर ऋतु घर लौटी। मंगलवार सुबह कमरे से नहीं निकली तो ग्राउंड प्लोर पर रहने वाली महिला दरोगा गीता ने आवाज दी।


जवाब न मिलने पर दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बंद मिला। गीता ने गाजीपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो ऋतु का शव फंदे से लटक रहा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और मोबाइल को खोलने का प्रयास किया। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि परिजन को सूचना दे दी गई है। उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे ऋतु से फोन पर बात हुई थी। उसकी बातों से ऐसा नहीं लगा कि वह परेशान है।

पहले गाजीपुर थाने में थी तैनात

इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि ऋतु 2019 बैच की सिपाही थी। ऋतु हाल ही में मडिय़ांव थाने में तैनात हुई थी। इससे पहले वह गाजीपुर थाने में तैनात थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि ऋतु के साथ में काम करने वाले पुलिसकर्मियों से बात की जा रही है। ताकि खुदकुशी की वजह साफ हो सके।

Related Articles

1022 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles