Thursday, July 3, 2025

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक काले शहीद बाबा का उर्स धूमधाम से सम्पन्न

तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा(ब्यूरो)

●चादर और गागर का जुलूस निकला, शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

तिन्दवारी हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत काले शहीद बाबा का 46वां सालाना उर्स गुरुवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाबा के स्थान से चादर और गागर का पारंपरिक जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। धार्मिक सौहार्द की मिसाल बना उर्स

इस मौके पर पूरे क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, खलील बेग, अबरार अहमद, अल्ताफ आलम, शोएब, लतीफ, सरवर, नसीमुद्दीन, शादाब खान सहित अन्य लोगों ने चादर जुलूस का नेतृत्व किया। चादरपोशी के दौरान अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआ मांगी।

जुलूस में दिखा उल्लास, शांति का संदेश,चादर जुलूस क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए दरगाह तक पहुंचा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। डीजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा झूमते नजर आए। प्रशासन भी रहा मुस्तैद,उर्स के सफल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे आयोजन में शांति और भाईचारे का वातावरण बना रहा।

Related Articles

352 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles