Sunday, November 2, 2025

Eid : ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

लखनऊ। रमजान के चांद का दीदार होने के बाद ईद-उल-फित्र  (ईद) का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करते हैं। शहर में प्रमुख रूप से ऐशबाग स्थित ईदगाह, टीले वाली मस्जिद चौक व आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाडा) समेत अन्य शहर की मस्जिदों और ईदगाहों में नजाम होती है।

सुरक्षा व सुगम यातायात के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा व ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।
पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 1300 अराजपत्रित अधिकारी व 12 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिसका पर्यवेक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 9 कम्पनी पीएसी बल व एक कम्पनी एसएसबी की भी तैनाती की गई है। पूर्व में ईद के मद्देनजर थाना स्तर पर धार्मिक धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया है।

94 ईदगाह और 1200 से अधिक मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने ईद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश निर्देश दिए। ईद की नमाज शहर में 94 ईदगाह और 1200 से अधिक मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। इसको लेकर शहर को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है।
जेसीपी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मुताबिक ईद के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान 12 आईपीएस और पीपीएस अधिकारी, 1300 इंस्पेक्टर, एसआई, मुख्य आरक्षी, आरक्षी मुस्तैद किये गये हैं। इसके अलावा नौ कंपनी पीएसी, एक कंपनी एसएसबी के साथ सभी थानों की पुलिस टीम, एंटी रोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोलिंग दस्ता, 112 की पीआरवी को सुरक्षा में लगाया गया है।

नमाज के रास्तों पर पैनी नजर

नमाज के दौरान जनता के आने-जाने वाले मुख्य मार्गों और महत्वपूर्ण स्थानों (टीले वाली मस्जिद, चौक बड़ा इमामबाड़ा आसिफी मस्जिद चौक, ऐशबाग ईदगाह) व चौराहों की निगरानी आधुनिक तकनीकी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जायेगी। जिसमें ड्रोन की मदद से नमाज के दौरान जनता के आवागमन के मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जायेगी।

आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई

सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों , एण्टी रोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोल , 112 की ड्यूटी लागायी गई है। वहीं सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर व वाट्सएप आदि पर निगरानी के साथ ही भ्रामक आपत्तिजनक पोस्ट के संज्ञान में आते ही उसे ब्लॉक कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई और तत्काल अफवाहों का खण्डन किए जाने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles