Sunday, January 11, 2026
- Advertisement -spot_img

वैवाहिक कार्यक्रम में भेंट किया भारत का संविधान

राहुल कुमार वर्मा, युवा मीडिया
सुलतानपुर। भदैया– जानकी देवी शिक्षामित्र प्रा.वि. भरसारे वि.क्षे. भदैंया जनपद-सुलतानपुर की पुत्री नेहा के शादी के अवसर पर भारत का संविधान भेंट किया गया। उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम के परम सहयोगी व आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन भदैंया के अध्यक्ष भारत यादव ने कहा भारत एक ऐसा देश है जहां अलग अलग धर्म के लोग रहते हैं। मज़हब अलग अलग है, लेकिन अनेकता में एकता की बात हमेशा दिखाई देती है। इसकी मुख्य वजह है हमारे देश का संविधान। शिक्षक राम लगन गौतम ने कहा कि इससे हम अपने अधिकारो के प्रति अधिक सजग तो होंगे ही साथ ही साथ उपयोगी प्रतियोगी परीक्षाओं में हमारे बच्चों को सहयोग भी मिलेगा। जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रा आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सुल्तानपुर ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षामित्र साथियों के

Read also: Sultanpur: इसौली में बरामद हुआ हज़रत अली का ताबूत

अविवाहित बालिकाओं के विवाह में आपसी सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसमें शिक्षामित्र साथी एक दूसरे का आत्मीय आर्थिक सहयोग करते हैं। शिक्षा मित्र संगठन की उपाध्यक्ष पूनम मिश्रा ने मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताते हुए संचालन समिति के कार्यों की प्रशंसा किया। डा.अशोक कुमार वर्मा ने वैवाहिक कार्यक्रम में संविधान भेंट करने को सराहनीय पहल बताया। शिक्षक हरिओम भट्ट ने कहा कि इससे समाज में मेलजोल की प्रवृति को बढ़ावा मिलेगा। विवाह कार्यक्रम में पूनम मिश्रा धीरेन्द्र सिह प्र अ रीता वर्मा राम लखन वर्मा त्रिवेणी प्रसाद राम लगन माता प्रसाद वर्मा चन्द्रजीत यादव छोटेलाल यादव अजय कुमार अमर बहादुर यादव सम्मानित जन उपस्थिति रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles