युवा मीडिया
क्षेत्र के लोगों से की यथा संभव सहयोग करने की अपील
लखनऊ।गोसाईगंज क्षेत्र में मंगलवार को गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को गांवों में साफ सफाई पर ध्यान देने सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी अय्यर मंगलवार को गोसाईगंज की ग्राम पंचायत कोरियानी (सेमनापुर )व पहाड़ नगर टिकरिया पहुंचे।जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान सेमनापुर में बनाये गए के आरसी सेंटर व वहां पर मौजूद घर घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का निरीक्षण किया।इसके साथ ही उनके द्वारा पहाड़नगर टिकरिया स्थित पंचायतभवन व आरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांवों में चलाए जा रहे ₹1 में स्वच्छता अभियान को और अधिक गतिशील बनाने हेतु निर्देश दिए।
Ready also क्या आप घर में प्लास्टिक के कंटेनरों का उपयोग करते हैं
पिछले दिनों क्षेत्र की बक्कास ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों से संवाद करने के दौरान सभी से ₹1 का सहयोग देकर अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने की अपील की थी।इस सम्बंध में उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देश भी दिए थे कि लोगों को सहयोग करने के लिए जागरुक करें।उसके बाद से ही सहायक पंचायत अधिकारी पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर यथासंभव सहयोग करने व गांव की साफ सफाई के लिए शुल्क अदा करने की अपील करते रहते है।मंगलवार को निरक्षण के दौरान जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर के साथ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार जैन जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी ब्रजेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला जिला समन्वयक अभिनव त्रिवेदी ग्राम प्रधान नीलम प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह पंचायत सचिव मनोज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

