Friday, October 24, 2025

वृद्ध महिला की हत्या से गांव में तनाव

गुलफाम अहमद, युवा मीडिया

6 थानो की फोर्स व पीएसी तैनात, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, 4 आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। दोस्तपुर थाना अंतर्गत सराय समोखपुर गांव में वृद्ध महिला की मौत के मामले में हत्या का केस दर्जकर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। विधायक राजेश गौतम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट किया है। वहीं पुलिस ने कुछ घंटो के भीतर ही हत्या में वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, गांव में सिकंदर पुत्र पुन्नावासी गौतम और कृष्णकुमार व रमाशंकर के मध्य शुक्रवार रात विवाद हुआ है। आरोप है कि शराब
पीकर आए कृष्ण कुमार पुत्र राजाराम, रमाशंकर पुत्र राजाराम, फूलचंद्र पुत्र गंगाराम, लल्लू पुत्र पुल्ली, पवन कुमार पुत्र राम आसरे ने सिकंदर के घर पर हमला बोला। गाली गलौज करते हुए लाठिया चला दी। जिसमें सिकंदर पक्ष से सोनारा देवी (60) पत्नी पुन्नावासी, उजागिर (38), सिकंदर (40), पंकज (29), राहुल (27), अवधेश (30), शिवम (20), शुभम (22), श्रवण (40) और महिमा (22) घायल हुए। सभी को सीएचसी लाया गया। जहां से गंभीर हालत में सोनारा देवी को डॉक्टर ने अम्बेडकर नगर के टांडा अस्पतालरेफर किया। वहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में तनाव को देखते हुए

Ready also भाकियू बहुजन शक्ति ने मनाया कांसीराम जयंती

करौदीकला, कादीपुर, जयसिंहपुर, महिला थाना, कूरेभार, अखंड नगर थाने की पुलिस व एक प्लाटून पीएसी लगाई गई। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि आरोपियों पर हत्या और SC/ST एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनमे कृष्ण कुमार और रमाशंकर (दोनों राजाराम निषाद के पुत्र), लल्लू (पुल्ली निषाद के पुत्र) और पवन कुमार (राम आसरे के पुत्र) को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट से इन्हें जेल भेजा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles