लखनऊ। व्यापारी के दिव्यांग मुनीम मनीष से लूट करने वाले बदमाशों से सोमवार देर रात पुलिस की गुलाला घाट के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।

वहीं, दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। आरोपी के पास से बाइक, नकदी और असलहा बरामद किया गया है।
वजीरगंज इलाके में 21 दिसंबर को हुई थी घटना
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक कारोबारी नरेश साहू का दिव्यांग मुनीम मनीष फुटकर व्यापारियों से कलेक्शन कर 21 दिसंबर को वापस जा रहा था।
वजीरगंज के माल गोदाम तिराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया। मनीष के मुताबिक बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये, जरूरी कागजात और चेक थे। वारदात के बाद तीन टीमें खुलासे के लिए लगाई गई थी।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की बाइक सवार बदमाश ठाकुरगंज इलाके में वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय, पश्चिमी जोन की क्राइम ब्रांच और पुलिस कमिश्नर की सर्विलांस सेल की टीमों ने घेराबंदी की।
गुलाला घाट के पास बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश बिहार के कटियार स्थित नया टोला जुराबगंज का रहने वाला करन यादव उर्फ कल्लू है। उस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक, 25 हजार रुपये नकदी, असलहा और कारतूस बरामद किया गया। वहीं उसका साथी मुठभेड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
रेकी कर वारदात को दिया था अंजाम
इंस्पेक्टर वजीरगंज के मुताबिक रेकी कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
घटनास्थल का फुटेज चेक किया गया। जिसमें बाइक सवार लुटेरे सुभाष तिराहे के पास पहले से घात लगाए बैठे मुनीम का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। मुनीम के आते ही बाइक के आगे बैठा व्यक्ति गाड़ी स्टार्ट किया। बदमाश पहले से घात लगाए बैठा था। कुछ ही सैकेंड में बैग छीनकर फरार सिटी स्टेशन की तरफ फरार हो गए।

