गुलफाम अहमद, युवा मीडिया
गोंडा के अपराधियों से हथियार, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद
सुलतानपुर (ब्यूरो)। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चोरी की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में करौदीकला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 21 मार्च 2025 को इन अपराधियों को पकड़ा।पकड़े गए अपराधियों में गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद (52 वर्ष), रामबचन (50 वर्ष), हरिश्चंद्र (50 वर्ष), सोहनलाल (52 वर्ष) और वजीरगंज थाना क्षेत्र के
Read also: अमिताभ बच्चन ने सरकार में अभिषेक बच्चन के अभिनय पर कहा
बजारी (32 वर्ष) शामिल हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो देशी तमंचे (.315 बोर और 12 बोर), चार जिंदा कारतूस, दो चाबियों का गुच्छा, दो टॉर्च और एक लोहे का डंडा बरामद किया। इसके अलावा 28,100 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।करौंदीकला थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 310(4), 313, 317(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।