Friday, July 18, 2025

आई.पी.एस.आर इंस्टिट्यूशंस में 18 वां वार्षिकोत्सव संपन

शरीफ खान

उन्नाव सोहरामऊ उन्नाव आई.पी.एस.आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस लखनऊ कानपुर हाईवे सोहरामऊ में 18वां वार्षिकोत्सव उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर जहां एक ओर पहले दिन छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लिया वहीं दूसरे दिन रंगोली मेहंदी कुक विदाउट फायर जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम तीसरे दिन प्रस्तुत किए गए, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध गायक मि. राहगीर.बैजनाथ रावत अध्यक्ष अनुसूचित आयोग के रविशंकर छवि आई.जी लखनऊ प्रेम प्रकाश मीणा सी. डी.ओ उन्नाव ज्ञान कुमार शुक्ला ए. डी.आई.निशांत तिवारी एस. डी. एम उन्नाव डॉ.प्रियंका मौर्या सदस्य राज्य महिला आयोग उ.प्र अनिल शुक्ला विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बाराबंकी वेद प्रकाश राय,रवि सिंह प्रमुख नवाबगंज,संस्थान के संस्थापक बद्री विशाल तिवारी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र तिवारी,वाइस चेयरमैन उषा तिवारी जाह्नवी तिवारी, फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ अमरेश गुप्ता ने सरस्वती को माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया।
18 वे वार्षिकोत्सव( सप्तरंग-2025) के अवसर पर प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार राहगीर ने अपने प्रचलित व सुप्रसिद्ध गीत ” तुम पकड़ के गाड़ी शायद मेरे गांव आओगे फिर अपनी चिर परिचित आवाज से
आप खड़े हो चौराहे पर
गीत से पूरे पंडाल में उपस्थित दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । गायक राहगीर की उपस्थिति आई.पी.एस.आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्र-छात्राओं के लिए प्रफुल्लित कर देने वाली थी राहगीर जी ने लोगों के फ़रमाइस पर अगर बत्ती पे नहीं रुके तो गाना सुनाकर मोनोरंजित किया l
आई.पी.एस.आर ग्रुप के छात्र छात्रओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों के मन को मोह लिया इस प्रकार एक ओर जहां खेलकूद में विजयी छात्र-छात्राओं ने गोल्ड सिल्वर व मेडल पाकर विजयी का जश्न मनाया वहीं शैक्षिक पुरस्कारों को पाकर छात्र-छात्राओं ने अद्वितीय सफलता अर्जित की शैक्षिक पुरस्कारों के 2023-24 सत्र के लिए एम.फार्म की छात्रा सृष्टि अवस्थी प्रियंका गौतम अर्पित द्विवेदीबी.फार्म प्रथम वर्ष की डॉली दीक्षित संजय रिया बी फार्म द्वितीय वर्ष की अंशिका सिंह,
बी फार्म तृतीय वर्ष की आंशी यादव श्रद्धा बी फार्म चतुर्थ वर्ष की अंजलि त्रिपाठी महिमा विमल अम्बर आदित्य डी फार्म प्रथम वर्ष की रिचा सिंह इकरार अहमद यसराज गुप्ता डी. फार्म द्वितीय वर्ष की मरियम फातिमा, सहित संस्थान के लगभग 22 छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के लिए छात्रवृत्ति एवं ट्रॉफी से कालेज की तरफ से सम्मानित किया गया .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles