मां गंभीर घायल, लोगों ने पकड़कर आरोपी को खंभे से बांधा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडम्बा इलाके में एक सिरफिरे ने पारिवारिक विवाद में गुस्से में आकर पत्नी और अपनी मां पर बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों का हाथ काट डाला।
लहूलुहान हालत में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान युवक की पत्नी की मौत हो गई जबकि मां का इलाज जारी है। वारदात के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही आरोपी को दबोच रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद पहुंची के हवाले कर दिया।
पत्नी की मौत, मां की हालत गंभीर
फतेहपुर जिले का मूल निवासी अंकुर अपनी बहन चांदनी, पत्नी नीलम, मां फूलमती, भाई आकाश और पिता दिनेश के साथ दसौली गांव में राम सिंह के मकान में किराए पर रहता था। राम सिंह ने बताया कि घर मे विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था।
अंकुर का बुधवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी पत्नी नीलम व मां फूल कुमारी से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि विवाद इतना बड़ा कि शुरुआती कहासुनी धीरे धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच अंकुर ने गुस्से में आकर घर में रखा धारदार बांका उठाया और उससे अपनी मां व पत्नी का हाथ काट दिया। दोनों लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार की आवाज सुनकर बहन चांदनी पहुंची दो मां-भाभी को खून से लथपथ देख मदद के लिए गुहार लगाई। शोर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी होने पर वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। उसके हाथ से बांका छीनकर उसे कंट्रोल करने के लिए खंभे से बांध दिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायल पत्नी व मां को निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गुडंबा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आरोपी की पत्नी नीलम की मौत हो गई, वहीं गंभीर हालत में उसकी मां का इलाज चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य बिन्दुओं पर पूछताछ करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दो महीने पहले ही किराए पर रहने आया था
राम सिंह ने बताया कि अंकुर करीब दो महीने पहले ही उनके मकान में परिवार के साथ शिफ्ट हुआ था। लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था। पिछले 10 साल से घर से 100 मीटर दूर दूसरी जगह किराए पर रह रहा था। इस दौरान झगड़े की कोई भी बात सामने नहीं आई थी इसलिए रख लिया था।



**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking
**gl pro**
gl pro is a natural dietary supplement designed to promote balanced blood sugar levels and curb sugar cravings.
**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.