रिटायर डीजी एसएन साबत का डीसीपी रवीना ने लिया साक्षात्कार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘बीयॉन्ड द बैज नाम से पॉडकास्ट श्रंखला शुरू की है। डीजीपी प्रशांत कुमार की पहल पर शुरू हुए इस पॉडकास्ट में पहला साक्षात्कार रिटायर्ड डीजी सीबीसीआईडी सत्य नारायण साबत का लिया। इस साक्षात्कार को लेने के लिए एंकर की भूमिका में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी रही। उन्होंने एसएन साबत से उनकी नौकरी के दौरान हुए अनुभव, कठिन समय और निजी जीवन के संस्मरणों के बारे में जाना। एसएन साबत ने भी खुलकर अपनी जिन्दगी के कई पहलुओं को साझा किया।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आगे रिटायर और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले वर्तमान में तैनात कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के जीवन के अनछुए पहलुओं को पॉडकास्ट के जरिए प्रसारित किया जाएगा। इस पॉडकास्ट को यूपी पुलिस के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Lucknow: होटल में बेटे ने पिता के संग मिलकर मां और चार बहनों को मार डाला
यह पॉडकास्ट यूपी पुलिस के युवा अधिकारियों को नागरिकों की बेहतर सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही कानून-व्यवस्था सही रखने के लिए उन्हें पुलिस अफसरों के अनुभवों का फायदा भी मिलेगा। इस पॉडकास्ट से नए पुलिस अधिकारी यह भी जान सकेंगे कि किस तरह से कठिन परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था सही रखी जा सकती है। फिलहाल यह पहल उत्तर प्रदेश पुलिस और आमजन के बीच में आपसी विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।