यूपी – धनतेरस पर चमक उठा बाजार, सोना-चांदी के साथ-साथ गाड़ियों की हुई रिकॉर्ड बिक्री;
सोने के सिक्कों की रही मांग
धनतेरस पर यूपी का बाजार चमक उठा। एक अनुमान के मुताबिक शनिवार को पूरे प्रदेश में करीब 24 हजार करोड़ की बिक्री हुई।
धनतेरस पर प्रदेश के बाजारों में खरीदारी का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। पूरे प्रदेश में ग्राहकों की भीड़ से बाजार दिनभर गुलजार रहे। स्वर्ण, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, रेडीमेड, गिफ्ट आइटम्स और मिठाई समेत सभी सेक्टरों में जबरदस्त बिक्री हुई। व्यापारिक संगठनों के अनुसार धनतेरस पर लगभग 24000 करोड़ की बिक्री हुई। पिछले वर्ष धनतेरस पर करीब 10 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री दर्ज की गई थी।
त्योहारी जोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह से देर रात तक लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, आगरा और गोरखपुर जैसे शहरों में बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। वहीं छोटे जिलों में भी त्योहारी जाम और उल्लास छाया रहा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के यूपी प्रमुख पंकज अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री लगभग ढाई गुना ज्यादा है।
सोना-चांदी में भारी चमक
सोने-चांदी में रिकार्डतोड़ महंगाई के बावजूद इसके मोहपाश में कोई कमी नहीं आई। सराफा बाजारों में छाई रौनक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भरोसे की कसौटी पर सोने का कोई मुकाबला नहीं है।
प्रदेश में करीब 8000 पंजीकृत और 30 हजार से ज्यादा अपंजीकृत सराफा व्यापारियों ने लगभग 8000 करोड़ का सोना-चांदी बेचा। ऑल इंडिया जेम्स एंड गोल्डस्मिथ ज्वेलर्स एसोसिएशन के वीके महेश्वरी के मुताबिक धनतेरस का मुख्य आकर्षण सोना-चांदी की खरीदारी रही।
अनुमान है कि प्रदेशभर में करीब 8000 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण बिके। सोने के सिक्के और हल्के वजन के आभूषणों की सबसे अधिक मांग रही, वहीं चांदी के बर्तन और धार्मिक प्रतीकों की बिक्री भी हुई।
इस बार सोना-चांदी की कीमतों में रिकार्ड तेजी का असर रहा कि धनराशि भले ही ज्यादा हो लेकिन मात्रा पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी कम रही।
इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स में चमकी दिवाली
एसी, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री ने भी रिकॉर्ड तोड़ा। यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के मेहरोत्रा के मुताबिक लगभग 4000 करोड़ के इलेक्ट्रानिक उत्पाद और 2000 करोड़ के पंखे, गीजर, सजावटी लाइटिंग और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों की खरीदारी दर्ज की गई।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखा त्योहारी जोश
धनतेरस पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर शोरूम्स में खरीदारों की लंबी कतारें लगीं। वाहन विक्रेताओं के अनुसार, लगभग 25,000 दोपहिया और 3000 चार पहिया वाहन बिके, जिससे कुल बिक्री का अनुमान 1100 करोड़ से अधिक का है।
रेडीमेड, गिफ्ट और ड्राई फ्रूट्स ने भी बढ़ाई रौनक।
त्योहारी फैशन के चलते कपड़ा और रेडीमेड बाजारों में करीब 2200 करोड़ की बिक्री हुई। वहीं उपहार, डेकोरेशन और ड्राई फ्रूट्स की संयुक्त बिक्री 6,000 करोड़ के करीब रही।
मिठाई और खाद्य पदार्थों में मिठास भरी रौनक
मिठाई की दुकानों पर दिनभर भीड़ रही। पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट बेस्ड गिफ्ट बॉक्स की मांग में भी भारी बढ़ोतरी हुई। अनुमान है कि मिठाई और फूड आइटम्स की कुल बिक्री 1000 करोड़ के पार पहुंची। इसके अतिरिक्त करीब 600 करोड़ की मिली जुली खरीदारी की गई।
**gl pro**
gl pro is a natural dietary supplement designed to promote balanced blood sugar levels and curb sugar cravings.
**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.