Wednesday, October 29, 2025

पत्नी ने प्रेमी से करवाई थी पुलिस लाइन में तैनात संविदा कर्मी पति की हत्या

 Lucknow । लखनऊ पुलिस लाइन में संविदाकर्मी 25 वर्षीय प्रदीप गौतम हत्याकांड का पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए खुलासा कर दिया। प्रदीप की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही रची थी। हत्या पत्नी के अवैध संबंध को लेकर हुई थी।

पत्नी ने ही अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तमंचा और बाइक भी बरामद कर लिया गया है। वारदात 25 अक्टूबर को बीकेटी इलाके में आउटर रिंग रोड पर हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को घटना का पर्दाफाश किया।

एडीसीपी अमोल मुकुट के मुताबिक हत्या के बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। इस दौरान प्रदीप गौतम की पत्नी चांदनी के चेहरे पर कोई भी दुख या तनाव नहीं था। इससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। हिरासत में लेकर कड़ाई से उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज उगल दिया। बताया कि उसने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। गौरतलब है कि बीकेटी के मामपुर बाना निवासी प्रदीप पुलिस लाइन में बायो प्लांट में काम करते थे। शनिवार शाम वह पुलिस लाइन से बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। उनके साथ ममेरा साला ललित भी था।

उन्हें प्रदीप ने आईआईएम चौराहे पर उतार दिया था। पत्नी चांदनी ने पुलिस को बताया कि रास्ते में प्रदीप से उनकी फोन पर बात हुई थी।

प्रदीप ने थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही थी। रात को पुलिस से सूचना मिली कि आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके से पुलिस को तीन ग्लास, शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले थे। प्रमोद की बाइक, पर्स गायब था। परिवारीजनों ने लूट के बाद हत्या की बात कही थी। पत्नी चांदनी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

गिरफ्तारी के बाद एक-दूसरे पर दोष मढऩे की कोशिश
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने की कोशिश की। चांदनी ने बताया कि तमंचा प्रेमी लेकर आया था, जबकि प्रेमी का कहना था कि हथियार का इंतजाम महिला ने पहले ही कर रखा था। फिलहाल पुलिस ने चांदनी और बच्चा लाल गौतम को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार चांदनी से जानकारी मिली है कि वह पति से दुखी थी। उसका पति शराबी था। वह अक्सर उसे मारता-पीटता था। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने वारादात में इस्तेमाल तमंचा और प्रदीप की बाइक बरामद कर ली है।

रॉन्ग नंबर से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई
एडीसीपी ने बताया कि चांदनी की दोस्ती रॉन्ग नंबर के जरिए बच्चा लाल गौतम से हो गई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। जुलाई में महिला की ननद की शादी थी। इस दौरान बच्चा लाल करीब एक सप्ताह तक चांदनी के घर में रुका। शादी की तैयारियों में मदद की। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस बीच दोनों में अवैध संबंध हो गए।
बहाने से चांदनी को लेकर गया था दिल्ली
पुलिस के अनुसार बच्चा लाल गौतम चांदनी को लेकर दिल्ली गया था। महिला ने घरवालों से कहा था कि वह अपनी सहेली के साथ मजदूरी करने जा रही है। दोनों लगभग 20 दिन तक दिल्ली में साथ रहे। इसके बाद चांदनी लखनऊ लौट आई थी। दोनों के अवैध संबंधों में प्रदीप गौतम रुकावट बना था। लिहाजा दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पहले शराब पिलाई फिर मार दी गोली
शनिवार 25 अक्टूबर को बीकेटी इलाके में बच्चा लाल गौतम ने प्रदीप को बुलाया। प्रदीप बाइक से वहां पहुंचा। इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। उसने प्रदीप को जान-बूझकर ज्यादा शराब पिलाई जिससे वह नशे में धुत हो जाए। प्रदीप के पूरी तरह नशे में होने पर बच्चा लाल ने अवैध तमंचे से उसके सिर और पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

चांदनी ने बनाया था पति की हत्या करने का दबाव
पुलिस की पूछताछ में प्रेमी बच्चा लाल ने खुलासा किया कि चांदनी ने ही उस पर पति की हत्या करने का दबाव बनाया था। उसने धमकी दी थी कि यदि वह उसके पति को नहीं मारेगा तो वह किसी और से उसकी हत्या करवा देगी। इसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles