Wednesday, October 29, 2025

ओवरलोड ट्रैक्टर से टूटे पीपों का पुल, आवागमन ठप

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा(ब्यूरो)।जसपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गलौली-बाराघाट मार्ग पर स्थित पीपों का पुल ओवरलोड ट्रैक्टर के दबाव से टूटकर छतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। प्रधान संघ के अध्यक्षय व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह गलौली व पूर्व प्रधान रंज्जन सिंह ने बताया कि पुल की छतिग्रस्त स्थिति के कारण एक चार पहिया गाड़ी पुल पर फंसी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस पुल से हमेशा ओवरलोड ट्रैक्टरों और अन्य भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है, जिनमें बालू और अन्य सामग्री की ढुलाई की जाती है। इसी कारण पुल की संरचना कमजोर हो गई और अब यह टूट गया है। पुल की कमजोर स्थिति को देखते हुए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Read alsoलोक जनशक्ति पार्टी का चला जोरदार सदस्यता अभियान,

ग्रामवासियों और समाजसेवियों का आरोप है कि इस पुल को बनाने में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है और यहां की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके पहले भी कई हादसे इस पुल पर हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और ठेकेदार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोग बार-बार पक्के पुल की मांग कर चुके हैं और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। यह पुल बांदा, फतेहपुर और कानपुर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग का हिस्सा है, जहां सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। ऐसे में प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि क्षेत्रवासियों का जीवन सुरक्षित और सुगम हो सके।

Related Articles

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles