Saturday, December 6, 2025

रामनगरी अयोध्या में राज्य स्तरीय विराट दंगल का आयोजन

अयोध्या, 18 मार्च: रामनगरी अयोध्या में राज्य स्तरीय विराट दंगल का भव्य आयोजन श्याम क्लब के मैदान स्थित असर्फी भवन पर हुआ। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 300 पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुआ, जिसमें सभी पहलवानों ने जमकर अपनी ताकत और कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत केसरी रामेश्वर यादव और हनुमानगढ़ी के पहलवान रितेश दास के बीच कांटे की टक्कर रही। इस मुकाबले की प्राइस 51,000 रुपये रखी गई थी, और विजेता को एक चांदी की गदा भी दी गई।

Ready also बांदा पैरामेडिकल कालेज द्वारा आयोजित किया गया रोज़ा अफ्तार

कुश्ती के इस आयोजन में कई प्रमुख साधु-संतों ने शिरकत की, जिनमें लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रामणशरण जी महाराज, मामा दास, शशिकांत दास, राजू दास आदि शामिल थे। कुश्ती का आयोजन घनश्याम पहलवान ने किया, जबकि वॉइस के प्रमुख संयोजक प्रियेश दास और प्रिंस वर्मा रहे। इस आयोजन ने अयोध्या में कुश्ती के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा । श्याम क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष होली के बाद आने वाले मंगलवार जिसे बुढ़वा मंगल कहा जाता है इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles