Saturday, December 6, 2025

बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया, शुभमन गिल नहीं कर सके विजयी आगाज

टीम इंडिया को पहले वनडे में मिली हार
भारत की वनडे टीम के नए कप्तान जीत के साथ आगाज नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पर्थ स्टेडियम में बारिश से बाधित मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 26 ओवर प्रति पारी के मैच में 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत मेजबान टीम को 131 रनों का टारगेट मिला जिसे उसने — हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने कोशिश काफी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ये ऑस्ट्रेलिया की इस ओप्टस मैदान पर पहली वनडे जीती है। इसी के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।


खराब रही शुरुआत
26 ओवरों में 131 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही झटका दे दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड को बड़ी पारी नहीं खेलने दी। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हेड थर्डमैन पर हर्षित राणा के हाथों थर्डमैन पर लपके गए। वह पांच गेंदों पर आठ रन ही बना पाए। ये रन उन्होंने दो चौकों से मारे।

अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। वह भी आठ रन ही बना सके। इसके बाद मार्श और जोश फिलिप ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। दोनों ने 55 रनों का साझेदारी की। 99 के कुल स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने फिलिप को अर्शदीप के हाथों कैच कराया। वह 29 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाने में सफल रहे। मार्श ने फिर मेट रेनशॉ के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मार्श ने 52 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे। रेनशॉ 24 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाने में सफल रहे।

बारिश ने डाला खलल
ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक भी बार बारिश नहीं आई, लेकिन जब भारतीय टीम की बैटिंग थी तब चार बार बारिश ने खलल डाला जिससे टीम इंडिया कि लय बिगड़ गई। हालांकि, बारिश से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत की लय बिगाड़ दी थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी फेल रही तो कप्तान गिल भी अपनी पहली कप्तानी पारी में कमाल नहीं कर सके। रोहित को जॉश हेजलवुड ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया। रोहित आठ रन ही बना सके। कोहली को स्टार्क ने खाता तक नहीं खोलने दिया। कप्तान गिल को नाथन एलिस ने अपना शिकार बनाया। वह 18 गेंदों पर 10 रन ही बना सके।

श्रेयस अय्यर और अक्षर पर टीम को संभालने का जिम्मा था और तभी बारिश आ गई। तकरीबन एक घंटे बाद बारिश रुकी और मैच शुरू हुआ। अय्यर ने चौके के साथ शुरुआत की लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। हेजलवुड ने फिलिप के हाथों कैच करा उनकी 11 रनों की पारी का अंत कर दिया। उनके बाद केएल राहुल और पटेल ने कुछ देर विकेट पर टिक पारी को संभालने की कोशिश की। इस बीच एक बार फिर बारिश आई और फिर मैच 33 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।

बारिश का दौर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और कुछ ही देर बाद खिलाड़ी मैदान पर आ गए। राहुल और अक्षर टीम को संभाल रहे थे कि चौथी बार बारिश ने दखल दिया और इस बार मैच को 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। इसके बाद बारिश नहीं आई, लेकिन टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे।

तेजी में गंवाए विकेट
भारत के पास अब तेजी से रन बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। उसके बल्लेबाजों ने शुरुआत की पटेल को इसी प्रयास में मैथ्यू कुहनेमान ने आउट कर दिया। वह 38 गेंदों पर 31 रन बनाने में सफल रहे। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके मारे। सुंदर भी 10 रन बनाकर कुहनेमान का शिकार बने। राहुल की शानदार पारी का अंत माइकल ओवन ने किया। राहुल के बल्ले से 31 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन निकले। ओवन ने ही हर्षित राणा को आउट किया। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए।

अपना पहला वनडे खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिरी ओवर में दो छक्के मार टीम को 130 के पार भेजा। वह 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles