Saturday, December 6, 2025

ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी, पुलिस ने रूट मार्च कर परखी सुरक्षा

लखनऊ। रंगों का त्योहार होली और रमजान का जुमा (शुक्रवार) एक ही दिन पडऩे से पुलिस महकमे ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। होली पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ के पश्चिमी जोन में डीसीपी ने पुलिस बल के साथ गश्त कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी की गई।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर जोनवार कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों समुदायों के संभ्रात व धर्मगुरुओं से बैठक कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई है।

 

दोनों समुदायों ने स्वेच्छा से रंग खेले जाने और जुमे की नमाज के समय को आगेे-पीछे करने की सहमति करते हुए लोगों से त्योहार को सकुशल संपन्न कराने की अपील की है। शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए जोनवार पुलिस की टीमे गश्त कर रही है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इस दौरान एडीसीपी पश्चिमी ,एसीपी चौक, एसीपी बाजारखाला समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

रूट मार्च कर परखी व्यवस्था

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने बताया कि इस बार होली और रमजान का दूसरा जुम्मा एक साथ है। इसे देखते हुए दोनों ही समुदाय के धर्मगुरुओं से सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।

थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक कर संभ्रांत व्यक्तियों से त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कहा गया। जेसीपी ने बताया कि बुधवार को शहर के सभी थाना क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया।

प्रमुख बाजारों में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात रही। जेसीपी ने कहा कि विशेष तौर से पश्चिम लखनऊ में सर्तकता बरती जा रही है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई।

डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को ऐसे होली और रमजान के जुमे के संबंध में कई निर्देश दिए। डीजीपी ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी डीजीपी ने अधिकारियों को दिया है।

डीजीपी ने निर्देश दिए कि अराजकतत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली पर हुए विवाद को देख लिया जाए कि वहां अब तो किसी प्रकार का तनाव नहीं है। सभी धर्म गुरुओं, जुलूस के आयोजकों व शांति समितियों के साथ पुलिस अधिकारी बैठक कर लें। इन सभी से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। होलिका दहन के स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। होलिका दहन के समय अग्निशमन व्यवस्था को सक्रिय रखने के साथ ही प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं।

3600 स्थानों पर होलिका दहन, ड्रोन से शोभायात्रा की निगरानी

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था अमित वर्मा के मुताबिक लगभग 3600 स्थानों पर होलिका दहन किये जायेंगे। 5000 अराजपत्रित अधिकारी व 75 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका पर्यवेक्षण उच्च अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 15 कम्पनी पीएसी बल की भी तैनाती की जा रही है।

शोभायात्राओं के मार्गों, महत्वपूर्ण स्थानों व चौराहों की निगरानी आधुनिक तकनीकी (ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों) की मदद से की जा रही है। जिसमें 6 ड्रोन की मदद से शोभायात्रा के निकलने वाले मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जायेगी।

महिलाओं के साथ छेडख़ानी की सम्भावित घटनाओं की रोकथाम के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों, एण्टी रोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोल की ड्यूटी लगायी गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जुमे की नमाज पर रहेगी विशेष सुरक्षा

टीले वाली मस्जिद

बिल्लौचपुर स्थित दो मस्जिदों में

मदेयगंज मसालची टोला मस्जिद

नादान महल रोड जामा मस्जिद

बुलाकी अड्डा स्थित मस्जिद

ऐशबाग ईदगाह मस्जिद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles