Thursday, July 3, 2025

सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई, ‘स्कूल चलो अभियान’ पर हुई कार्यशाला

तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा(ब्यूरो)

जसपुरा।ब्लॉक संसाधन केंद्र जसपुरा के सभागार में ब्रहस्पतिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह एवं ‘स्कूल चलो अभियान’ विषयक कार्यशाला का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सँयुक्त खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव जसपुरा एवं खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जसपुरा इकाई के तत्वावधान में किया गया, जिसकी अगुवाई अध्यक्ष चंद्रमोहन साहू एवं मंत्री छोटेबाबू प्रजापति ने की।

“सम्मान में उमड़ा शिक्षक समुदाय”

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रचना मिश्रा एवं छोटेलाल यादव को उनके शिक्षा जगत में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किए गए। दोनों शिक्षकों के अनुभवों एवं विचारों ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरणा दी। स्कूल चलो अभियान पर दिया गया जोर
खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल ने कहा कि “6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना हम सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है।” उन्होंने शिक्षकों से अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील की। संयुक्त खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने भी इस मुहिम को समाज के भविष्य से जोड़ते हुए शिक्षकों की भूमिका को अहम बताया।

संघ के पदाधिकारियों को भी मिला सम्मान

कार्यक्रम में शिक्षक संघ की ओर से मुख्य अतिथियों समेत तहसील प्रभारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला प्रचार मंत्री रामचंद्र शिवहरे, जिला संघर्ष संयोजिका मंदाकिनी देवी, जिला संघर्ष संयोजक इंद्रपाल जी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संचालन में भी दिखा अनुशासन,कार्यक्रम का सफल संचालन शिवमंगल ने किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में राजेंद्र पाल कोषाध्ययक्ष, इंद्रवीर, रंजना द्विवेदी, सरोज देवी, अंजवाली यादव, रामबाबू अवस्थी, रामविशाल विश्वकर्मा ,डिप्पी देवी,शीला देवी,लक्ष्मण स्वरुप, अरविन्द निषाद, प्रमोद पाठक, अरुण साहू, रमाशंकर मिश्रा, अरविंद्र धुरिया,संतोष पाल, रमेशचंद्र सेन,नरेंद्र कुमार,शीतल प्रसाद,सब्बीर अली,राकेश कुमार,राकेश शुक्ला,अजय प्रताप,संतेन्द्र कुमार पटेल,कुश सिंह, विनय प्रताप,शैलेंद्र गुप्ता,चंद्रभान,अरुण सैनी, अशोक गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी,दिनेश मोहन,शिवम सिंह, ज्योति गुप्ता सहित कई अन्य शिक्षकगण शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष चंद्रमोहन साहू ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार जताया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles