Tuesday, January 20, 2026
- Advertisement -spot_img

जल निगम के द्वारा तोड़ी गई सड़क व पाइपलाइन न बनने पर मोहल्ले वासियों का आक्रोश

तोप सिंह, युवा मीडिया

बांदा(ब्यूरो)। बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित आजाद नगर मोहल्ले पिछले एक माह पहले जल निगम के द्वारा सड़क को तोड़कर पाइपलाइन डाली गई थी। जिसमें पाइपलाइन टूटी होने की वजह से जल भराव की स्थिति हो जाती है।
और टूटी पड़ी सड़क के कारण आवा गमन ठप्प पड़ा हुआ है, जिससे जनप्रतिनिधियों ने जल निगम के जेई व एई और 1076 मे फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई गई, उसके बाद उप जिलाधिकारी नमन मेहता को ज्ञापन देकर खोदी गई सड़क व टूटी पड़ी पाइपलाइन को सही करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था।

लेकिन समस्या जस का तस बनी हुई है। वही मोहल्ले वासियों ने बताया कि एक माह पहले जल निगम के द्वारा सड़क को खोद कर पाइप लाइन डाली गई थी जो पाइपलाइन टूटी है, और पाइपलाइन का पानी सड़कों में और नालियों में भरे व, टूटी पड़ी सड़क होने की वजह से जो रास्ता है

वह लगभग दो सौ से ढाई सौ बीघा जमीन किसानों की पड़ती है जो इसी रास्ते से होकर अपनी किसानी करने जाते, है वहीं सभी की फसल खेतों में पड़ी बर्बाद हो रही है। लेकिन रास्ता पाइपलाइन टूटी होने की वजह से सभी की फैसले खेतों में बर्बाद हो रही है।

Read alsoमहाराष्ट्र के बीड में सुबह-सुबह हुए विस्फोट से मस्जिद को नुकसान पहुंचा, दो गिरफ्तार

और आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई, और अगर कुछ दिन के बाद अगर सड़क और पाइपलाइन जो टूटी पड़ी है। नहीं बनवा ई जाती तो हम अनशन करने को बाध्य होंगे।

वही आज बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में अधिकारी लगे हुए हैं, कई बार शिकायत की गई लेकिन शिकायत का कोई जवाब नहीं मिला और ना ही टूटी पड़ी सड़क और पाइप लाइन को सही किया गया है।

Read alsoविभिन्न अभियोगों में वांछित पांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

अगर कोई भी कार्यवाही नहीं होती तो हम अग्रिम कार्यवाही करने को बाध्य होंगे इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरज पांडे, सभासद पति तेज यादव, टिरू, सुनील वर्मा, रामचंद्र वर्मा,दिनेश वर्मा,संगीता सावित्री देवी, राजरानी, लवलेश कुमार, दीपू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles