Sunday, September 14, 2025

सुल्तानपुर में चौराहो पर लगी पुलिस की तीसरी आंख

गुलफाम अहमद, युवा मीडिया

मोतिगरपुर में 7 प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, 360 डिग्री में होगी निगरानी

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। मोतिगरपुर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने बड़ी पहल की है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में हाईटेक निगरानी सिस्टम स्थापित किया गया है। थाना क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें दियरा बाजार, ढेमा, बेलहरी, दुर्गानगर चौराहा, चौहानपुर मोड़ और मोतिगरपुर चौक शामिल हैं। सभी कैमरे 360 डिग्री व्यू के साथ सोलर सिस्टम से संचालित होंगे।

बिजली जाने पर भी निगरानी सिस्टम काम करता रहेगा।‌ थानाध्यक्ष प्रवीण यादव के अनुसार जल्द ही दियरा चौराहा, चौहानपुर और पांडेबाबा जैसे व्यस्त स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। इन इलाकों में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। सीसीटीवी कैमरों से चोरी, लूट, झगड़े और सड़क दुर्घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी। थाने में स्थापित ऑपरेटिंग सिस्टम से पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles