Sunday, November 2, 2025

UP: वीडियो कॉल पर पत्नी से झगड़ा, सिपाही ने खुद को मारी गोली

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नम्बर छह के पास मंगलवार दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। खून से लथपथ सिपाही करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों ने सिपाही के घायल होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर टीम के साथ पहुंचे। नेमप्लेट से सिपाही की पहचान करते हुए परिवार को सूचना दी। पुलिस को मौके से सर्विस पिस्टल और एक खोखा मिला है।


गोरखपुर सहजनवा निवासी दिनेश कुमार गिरी (36 वर्ष ) रहीमनगर में पत्नी अनीता, बेटे अंबेश (12 वर्ष) और अमय (6 वर्ष ) के साथ रहता था। मौजूदा तैनात रिजर्व पुलिस लाइन में थी। मौजूदा समय में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात था। मंगलवार सुबह करीब दस बजे दिनेश बटलर पैलेस कॉलोनी में आईपीएस आकाश कुलहरि के घर ड्यूटी के लिए निकला था।

बटलर पैलेस कॉलोनी पहुंचने के बाद करीब 11.00 बजे पत्नी अनीता से वीडियो कॉल पर बात हुई। एक बार कॉल कट गई। जिसके बाद अनीता ने दोबारा कॉल मिलाने पर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद सिपाही ने मोबाइल पटक कर तोड़ दिया और गुस्से में बटलर पैलेस कॉलोनी से निकल कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नम्बर छह के पास पहुंचा। इस बीच सिपाही के मोबाइल पर कॉल आई। वीडियो कॉल पर पत्नी से बात हुई। कुछ देर बाद सिपाही तेज आवाज में बात करने लगा। झगड़े के बाद सिपाही ने मोबाइल सड़क पर फेंकने के बाद सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली।

वर्दी पर लगे बैज से हुई पहचान

दोपहर करीब 1.17 बजे पुलिस को राहगीरों से गेट नम्बर छह से कुछ दूर सड़क पर सिपाही के घायल पड़ा होने की सूचना मिली।

इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि वर्दी पर लगे बैज के जरिए सिपाही की पहचान दिनेश कुमार गिरी के तौर पर हुई। मौके से 9 एमएम का खोखा मिला। पास में ही सर्विस पिस्टल पड़ी थी। जो लोड थी। सिपाही दिनेश को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।

कॉल डिटेल में आखिरी नम्बर पत्नी का निकला

सर्विस पिस्टल से सिपाही के गोली मार कर खुदकुशी करने के बाद पुलिस ने छानबीन करना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सिपाही बाइक से अकेले आता हुआ दिखाई पड़ा। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि दिनेश ने सड़क किनारे बाइक खड़ी करने के बाद कॉल रिसीव की थी। फुटेज में सिपाही वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहा है। कॉल डिटेल चेक करने पर आखिरी नम्बर पत्नी अनीता का निकला। जिन्हें सूचना देकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल बुलाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles