तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा(ब्यूरो)
अतर्रा, कोतवाली परिसर में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में कस्बे के नमकीन व्यापारी से हुई लूट की वारदात का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीओ प्रवीण कुमार द्वारा गठित जांच टीम में शामिल कस्बा इंचार्ज शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी प्रेमपाल, आरक्षी के.के. यादव, अभिषेक वर्मा, विश्वनाथ सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीओ ने सराहा, टीमवर्क,समारोह को संबोधित करते हुए सीओ प्रवीण कुमार ने कहा, “अपराधी कितने भी चालाक हों, पुलिस की निगरानी से बच नहीं सकते। टीम के बेहतर समन्वय और तत्परता से यह सफलता मिली है।”
जन सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध पुलिस
कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि “पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”
व्यापार मंडल ने जताया आभार
समारोह में व्यापार मंडल नेता उमाशंकर गुप्ता, युवा व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, नगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, बड़कू गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, हिंदु गुप्ता सहित व्यापार मंडल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पुलिस टीम के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए आभार जताया।