Sunday, November 2, 2025

UP POLICE HOLI : अनोखे अंदाज में पुलिस ने खेली होली

लखनऊ। रंगों का त्योहार होली और रमजान के जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस महकमे ने होली खेली।

पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही होली त्यौहार के दिन शुक्रवार की नमाज भी थी, जिसे शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराया गया।

डीजीपी ने पुलिस अफसरों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस महानिदेशक कैम्प कार्यालय तिलक मार्ग लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट व अन्य इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देेते हुये उनके अथक योगदान की सराहना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विजलेन्स, पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास निगम, पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी,

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशकञ्चपुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0, अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल,

अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, विशेष सचिव गृह उ0प्र0शासन, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक रंग में रंगे पुलिस कमिश्नर और सिपाही

पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर से लेकर सिपाही तक शनिवार को होली की एक दूसरे को बधाई देने के साथ रंगों की बौछार की।

होली और जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के बाद हर साल की तरह इस साल भी पुलिस कर्मी धूमधाम से होली मनाई। होली के गानों की धुनों पर पुलिस कर्मी और अधिकारी के एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया।

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने होलिकोत्सव के अवसर पर एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने न केवल इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया, बल्कि अपने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर होली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर, डीसीपी, एडीसीपी, और एसीपी प्रभारियों ने भी कमिश्नर के साथ मिलकर होली खेली और इस त्योहार को और भी खास बना दिया। कमिश्नर के इस अनोखे अंदाज ने पूरी पुलिस फोर्स को प्रेरित किया और उन्हें अपनी थकान भूलकर रंगोत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles