Friday, December 19, 2025

LUCKNOW : जेसीबी से कुचल कर ऑपरेटर की निर्मम हत्या

लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित सकरा गांव में तालाब की मरम्मत में लगे ट्रैक्टर व जेसीबी चालकों के बीच हुई मारपीट के बाद जेसीबी ऑपरेटर की हत्या कर दी गई।

हत्या को हादसे का रूप देने के लिए घटना में शामिल आरोपियों ने शव को जेसीबी के बकेट के नीचे दबा दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवारजन ने अज्ञात पर हत्या के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस संदिग्ध ट्रैक्टर चालक और मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ

काकोरी कस्बे के शेख शादी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय राज कश्यप जेसीबी चालक था। वह अमेठिया सलेमपुर गांव में भाई के साथ तालाब पर रहता था। सोमवार को उसका शव सकरा गांव में तालाब के पास जेसीबी के लोडर के नीचे दबा मिला। शव कंबल से लिपटा हुआ था।


राज के भाई सागर ने बताया कि सोमवार सुबह तालाब के पट्टा धारक आर्यन प्रताप सिंह ने भाई की मौत हो जाने की सूचना दी। वह लोग मौके पर पहुंचे तो शव जेसीबी की बकेट के नीचे दबा हुआ था। सागर के मुताबिक तालाब पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। वहीं पर भाई काम कर रहा था।

रविवार रात वह तालाब पर ही रुका था। रात में तालाब पर लगे ट्रैक्टर चालक व मजदूरों के बीच विवाद हुआ, जिसमें राज कश्यप की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव बकेट के नीचे दबा दिया गया। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रात में रखवाली के लिए रुका था

सकरा गांव की नई कालोनी में ग्राम समाज का तालाब है। आर्यन प्रताप सिंह को 2019-29 तक उसमें मछली पालन का पट्टा मिला है। तालाब की खोदाई और बाउंड्री का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य में करीब जेसीबी समेत आधा दर्जन ट्रैक्टर लगे हुए थे। राज तालाब में जेसीबी चलाता था। रात में सभी ट्रैक्टर चालक और अन्य मजदूर चले जाते थे। राज वहीं पर रुक कर रखवाली करता था। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे ग्रामीण तालाब की ओर आए। उन्होंने राज का शव जेसीबी के लोडर के नीचे दबा देखा।

कपड़े और चप्पल अलग पड़े मिले

पड़ोसी महेन्द्र कश्यप के मुताबिक जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो महेंद्र की बॉडी जेसीबी के नीचे दबी पाई। करीब 25 मिनट बाद पुलिस आई। जेसीबी चालक के आने के बाद शव को निकाला गया। इसके बाद पुलिस उसे पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई। घटनास्थल पर राज की बनियान अलग पड़ी थी। पास में एक कुर्सी टूटी पड़ी थी। चप्पल भी अलग पड़े थे। ऐसा लग रहा था हत्या पहले की गई है। जिसके बाद उसे जेसीबी से कुचल दिया गया।

रंजिश समेत अन्य बिन्दुओं पर तफ्तीश

मृतक के बाबा मुन्ना कश्यप ने बताया कि मेरा पोता राज अब्बास की जेसीबी करीब पांच साल से चला रहा था। अभी सकरा गांव में काम कर रहा था। हमको फोन पर उसकी मौत की सूचना मिली। हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। ग्रामीणों में चर्चा है कि रात के समय तालाब की खुदाई के दौरान 10 से 12 मजदूर घटनास्थल पर जेसीबी चालक सहित काम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि रात में तालाब पर लगे ट्रैक्टर चालक व मजदूरों के बीच दावत के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। राज कश्यप की पिटाई के बाद हत्या कर दी गई।
वहीं साथ में काम कर रहे मजदूर भी फरार हैं। उधर घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत लग रही है। साथी मजदूरों से पूछताछ के साथ ही अन्य सभी बिन्दुओं पर तफ्तीश की जा रही है।

Related Articles

1032 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles