Tuesday, October 14, 2025

मां ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की मौत, शव आपस में थे बंधे

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा (ब्यूरो)। नरैनी। कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ केन नहर में छलांग लगा दी। लगभग दस घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शव नहर से बरामद किए गए। सभी शव एक-दूसरे से लाल बेडशीट के कपड़े से बंधे थे। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों में रीना (30), उसका बड़ा बेटा हिमांशु (9), बेटी अंशी (5) और छोटा बेटा प्रिंस (3) शामिल हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

रात डेढ़ बजे घर से निकली, सुबह नहर किनारे मिला सामान

गांव निवासी अखिलेश आरख सूरत में मजदूरी करता है। करीब तीन माह पहले वह गांव लौटा था। शनिवार रात खाना नहीं बना था। सुबह करीब पांच बजे जब वह उठा तो देखा घर में पत्नी और बच्चे नहीं हैं। तलाश करते हुए जब वह केन नहर की ओर पहुंचा तो वहां पटरी पर एक जोड़ी चप्पल, बच्चों के कपड़े और रीना का कंगन पड़ा मिला।

गांववालों को शक हुआ कि महिला बच्चों के साथ नहर में कूद गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंचाई विभाग से पानी रुकवाया गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोपहर करीब एक बजे चारों शवों को बाहर निकाला गया।

कमर और हाथों से बंधे मिले मासूम, दिल दहला देने वाला दृश्य जब शव नहर से बाहर निकाले गए, तो वहां मौजूद हर शख्स सन्न रह गया। रीना ने छोटे बेटे प्रिंस को अपनी कमर से, और बड़े बेटे हिमांशु व बेटी अंशी को हाथों से लाल बेडशीट के कपड़े से बांध रखा था।

यह दृश्य देख लोगों की आंखें भर आईं। पति से चल रहा था विवाद, परिजनों को नहीं थी जानकारी पुलिस की शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। हालांकि, मृतका के मायके पक्ष ने किसी विवाद की जानकारी से इनकार किया है। मृतका का मायका राजापुर थाना क्षेत्र के बुदवल गांव में है। चचेरे भाई सुमंत सिंह ने बताया कि एक हफ्ते से रीना से बात नहीं हुई थी और उसने कभी किसी विवाद की बात नहीं बताई। छोटे भाई लवलेश ने कहा कि शादी को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन बहन-बहनोई में कभी कोई मनमुटाव नजर नहीं आया।

एएसपी बोले: पति से पूछताछ जारी, अभी तक कोई तहरीर नहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। पति अखिलेश से पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। गांव में पसरा मातम पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। हर कोई स्तब्ध है कि एक मां अपने मासूम बच्चों संग इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

2 COMMENTS

  1. A best you med spa in Little Elm offers a sanctuary where relaxation meets rejuvenation. Specializing in facial services, they provide the best facial treatments in the area, including deep cleansing facials. These treatments not only cleanse the skin deeply but also nourish and revitalize it, leaving you with a radiant and refreshed complexion. Whether you seek to address specific skin concerns or simply pamper yourself, the Med Spa’s expert estheticians tailor each facial to your unique needs, ensuring a luxurious experience and beautiful results. Visit the spa in Little Elm for a truly transformative skincare experience.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles