Sunday, January 11, 2026
- Advertisement -spot_img

सपा की मासिक बैठक व महापुरुषों की जयंती समारोह संपन्न

रवीन्द्र सिंह युवा मीडिया

लखनऊ।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव स्थित समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में विधान सभा क्षेत्र मोहनलालगंज, में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।इसी मौके पर हमारे देश के महान महापुरुषों चक्रवर्ती सम्राट अशोक, महर्षि कश्यप, और राजा निषाद राज गुहे की जयंती भी मनाई गई।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत ने सम्राट अशोक के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित साथियों और कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत करते हुए महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने महापुरुषों के योगदान पर विस्तार से चर्चा की और बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि यदि किसी बूथ पर कोई समस्या हो तो उसे तत्काल अवगत कराएं ताकि उसे हल किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के नेता अरूणेश प्रताप सिंह ‘दल्लू’ के पिता विजय प्रताप सिंह को,दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उनका लंबी बीमारी के उन्ही के मऊ में निधन हो गया था।

बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने की।इस आयोजन में पार्टी के समस्त , कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी और फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें महासचिव शब्बीर खान, महताब सिंह यादव, अनिल पासी, राम समुझ रावत, नवनीत सिंह, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह, अजमेर सिंह यादव, अशर्फी लाल धीमान, फूलचंद यादव, मोo रईस, मोo हनीफ, राज किशोर रावत, राजू, राम किशोर रावत, सुभाष गुप्ता, प्रमोद कश्यप, सन्तोष रावत, सतीश गुप्ता, विपिन यादव, ओमकार लोधी, विजय सिद्धार्थ, राम नारायण रावत, पदम् सिंह यादव, मोहन लाल, दिलीप यादव, अजीत साहू, समर पाल यादव, सन्त राम रावत, मनोज रावत, प्रेम गौतम, अभिषेक दीक्षित, अनिल यादव, विजय यादव, बाराती लाल, हरी शंकर रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles