राहुल कुमार वर्मा, युवा मीडिया
83 जोड़ों की शादी में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह भी, 16 जोड़े नहीं पहुंचे
सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस समारोह में 83 जोड़ों ने एक साथ विवाह बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। समारोह के लिए कुल 99 जोड़ों का पंजीकरण हुआ था, लेकिन 16 जोड़े उपस्थित नहीं हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विवाह की सभी रस्में पूरी कराई जाती हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलती है। विशाल मंडप में पंडितों द्वारा वैदिक
मंत्रोच्चारण के बीच हिंदू जोड़ों का विवाह हुआ। मुस्लिम जोड़े का निकाह काजी की मौजूदगी में कराया गया।ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों पर शादी का बोझ कम करना है। साथ ही विवाह को सरल और सम्मानजनक बनाना है। योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को वित्तीय सहायता और उपहार दिए जाते हैं। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, खंड विकास अधिकारी राधेश्याम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।