Saturday, December 6, 2025

Lucknow: होटल में बेटे ने पिता के संग मिलकर मां और चार बहनों को मार डाला

युवा मीडिया, लखनऊ : नववर्ष के पहले दिन नाका थाना अंतर्गत शरनजीत होटल में बेटे ने पिता के संग मिलकर मां अस्मा और चार बहनों आलिया (09), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पिता घटनास्थल से भाग निकला। जबकि बेटे ने लोको पुलिस चौकी पर आत्मसमर्पण कर पूरी घटना पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लिया। फिर पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े: Lucknow: एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को दबोचा  

नाका के होटल शरनजीत में पिता-पुत्र ने वारदात को दिया अंजाम

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक, मूलरूप आगरा जनपद निवासी मो. बदर बेटे अरशद पत्नी और चार बेटियों को लेकर 30 दिसम्बर की रात होटल शरनजीत के कमरा नंबर 109 में आकर ठहरा था।

उनके परिवार में बेटे अरशद के अलावा पत्नी अस्मां और बेटियां आलिया, अलशिया, अक्सा, रहमीन थी। हत्यारोपी पिता-पुत्र ने एक जनवरी तड़के दो बजे के करीब हत्या कर दी।

सभी का गला कसा गया था और कलाई कटी थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध, बबलू कुमार, डीसीपी मध्य रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह और नाका प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी ने मौका मुआयना किया। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए है। प्रथम दृष्टया में मौत खून बहने के कारण हुई।

ब्लेड और दुपट्टा बरामद

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक नाका पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो ब्लेड और दुपट्टा बरामद किया है।

डीसीपी मध्य ने बताया कि आरोपी आगरा निवासी अरशद ने पूछताछ में कुबूल किया कि पिता के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पिता को रेलवे स्टेशन छोड़कर हुसैनगंज की लोको पुलिस चौकी पर पहुंचकर सूचना दी।

इसके बाद नाका पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में नत्था चौकी प्रभारी कमल किशोर के प्रार्थना पत्र पर अरशद और बदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है। आगरा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है।

सात मिनट का वीडियो किया वायरल

वारदात के कुछ देर बाद ही आरोपी अरशद ने सात मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसमें अरशद वीडियो बनाते हुए अपनी मां और बहनों का शव दिखा रहा था। इस दौरान अंतिम शव दिखाते हुए कहा कि ये अब मरने वाली है। वीडियो में दिखा कि उसके पिता बदर बेटी के मुंह व नाक दबाए थे। अरशद ने कहा कि दोनों ने मिलकर आधे घंटे में पांचों की हत्या की थी।

उसने कहा कि कुछ लोग उसके मकान को छीनना चाहते थे इसलिए लगातार उसे प्रताडि़त कर रहे थे। उसका आधा प्लाट ले लिया था और दबाव बना रहे थे कि पूरा परिवार आगरा स्थित घर छोड़कर चला जाए। उसने पुलिस से मदद मांगी और नेताओं के पास भी गया पर कहीं भी इंसाफ नहीं मिला।

   हमें जलाओ या दफनाओ अब आपके हाथ

अरशद ने वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। पूजा-पाठ भी करते थे। हमने अपने हाथों से पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या की। हो सकता है कि हम भी जिंदा न बचे। हमारे शव को दफनाना है या जलाना है। यह निर्णय आपके हाथ में है। लेकिन हमें इंसाफ जरूर दिलाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles