Saturday, November 1, 2025

खालिद खान ने प्रदेश व देशवासियों को दी आगामी रमजान, होली, व ईद की दिली मुबारकबाद

सभी पर्व में दिखे भाईचारा,एक दूसरे के साथ बांटे खुशियां– खालिद खान (युवा नेता)

युवा मीडिया
सुल्तानपुर। बल्दीराय क्षेत्र के ग्रामसभा नंदौली निवासी खालिद खान एक युवा नेता के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं अक्सर सोशल मीडिया पर गरीब, लाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, महंगाई के प्रति सदैव आवाज बुलंद करते रहते हैं खालिद खान को बचपन से ही राजनीति के प्रति रुचि था आगामी त्यौहार को देखते हुए युवा नेता खालिद खान ने देशवासियों व

 जिसे भाईचारे की मिसाल देखी जाती है एक दूसरे के त्यौहार में मिलजुलकर खुशियां बांटते हैं गले मिलते हैं और एक दूसरे का मुंह मीठा करते

प्रदेशवासियों को रमजान होली और ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद दी है। और साथ साथ लोगों से कहना है कि भारत के सभी पर्व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए जो पहले से परंपरा चली आ रही है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग स्वतंत्रत पूर्वक रहते है सभी त्यौहार सब लोग मिलजुलकर मनाते हैहैंस जिसे भाईचारे की मिसाल देखी जाती है एक दूसरे के त्यौहार में मिलजुलकर खुशियां बांटते हैं गले मिलते हैं और एक दूसरे का मुंह मीठा करते  इसीलिए भारत की गंगा जमुनी तहजीब एक मिसाल के रूप में देखी जाती है इस बार खालिद खान (युवा नेता) जनपद सुल्तानपुर के

वार्ड नंबर 28 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं और पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ क्षेत्र वासियों से मिलकर उनके साथ सुख दुख में शामिल रहेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर जनता के बीच रहने का आश्वासन देंगे तथा क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास करने का संकल्प लेंगे। खालिद खान एक शिक्षित युवा नेता के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं खालिद खान बहुत जल्द वार्ड NO 28 में जनता के बीच पहुंचकर लोगों का दुख दर्द जानेंगे और साथ साथ त्योहारों में शामिल होकर जनमानस के साथ खुशियां बांटेंगे।गरीब, मजदूर, किसान की आवाज-खालिद खान युवा नेता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles