तोप सिंह, युवा मीडिया
●खाद्य विभाग की कार्रवाई में छह बोरी माल जब्त
●जसपुरा मार्केट में रिक्शे से हो रही थी अवैध बिक्री
●नमूना लेकर सील किया गया माल
बांदा(ब्यूरो)। जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में मंगलवार को जसपुरा बाजार में एक बड़ा खुलासा हुआ। बिना बिल के केसर पान मसाला बेचते हुए एक विक्रेता को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से कुल छह बोरी पान मसाला जब्त की गई, जिसमें से एक बोरी से नमूने लेकर शेष माल को सील कर थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार, सहायक आयुक्त खाद्य जयप्रकाश तिवारी की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोपहर 4:23 बजे जसपुरा मार्केट में छापेमारी की।
इस दौरान एक रिक्शे पर विष्णु कुमार पुत्र गुलाब चंद्र बिना किसी वैध बिल के केसर पान मसाला बेचते हुए पाया गया। जब अधिकारियों ने उससे बिल की मांग की, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। छह बोरी में था भारी मात्रा में माल, विक्रेता के पास मौजूद छह बोरियों में से एक बोरी से चार पैकेटों का नमूना संग्रहित कर लिया गया। एक बोरी में 120 पैकेट और प्रत्येक पैकेट में 65 पुड़िया मौजूद थीं। बाकी पांच बोरी सहित नमूना संग्रह के बाद पूरी सामग्री को सील कर दिया गया। जब्त माल को थाना जसपुरा की प्रभारी निरीक्षक अनुपमा तिवारी की अभिरक्षा में सौंपा गया है। यदि विक्रेता वैध बिल प्रस्तुत करता है तो उसे सामग्री वापस सौंपी जा सकती है।
पकड़ने वाली टीम में ये अधिकारी रहे शामिल: जय प्रकाश तिवारी, सहायक आयुक्त (खाद्य), बांदा
खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है। अधिकारी लगातार इस बात पर नज़र बनाए हुए हैं कि बिना बिल और संदिग्ध गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।