Saturday, December 6, 2025

ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन कैसे आवेदन

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन आवेदन करने हेतु uppcl की बेबसाइट uppsl.org पर जाये और नए बिजली कनेक्सन हेतु आवेदन करें |

ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्य जानकारियाँ :

1. UPPCL की वेबसाइट पर जाएं:
सबसे पहले, UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. कंज्यूमर कॉर्नर पर जाएं:
वेबसाइट पर “कंज्यूमर कॉर्नर” (Consumer Corner) या “कनेक्शन सर्विस” (Connection Services) के विकल्प पर क्लिक करें.
3. नए कनेक्शन के लिए आवेदन करें:
“नए विद्युत संयोजन के लिए आवेदन” (Apply for New Electricity Connection) या “झटपट कनेक्शन” (Jhatpat Connection) के विकल्प पर क्लिक करें.
4. ऑनलाइन फॉर्म भरें:
ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें, जैसे कि नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि.
5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें:
आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें, जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र, और पता प्रमाण.
6. शुल्क का भुगतान करें:
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
7. आवेदन जमा करें:
सभी जानकारी और दस्तावेज जमा करने के बाद, आवेदन जमा करें
UPPCL (upenergy.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्टेप : होम पेज पर आपको कंज्यूमर कॉर्नर सेक्शन पर जाना होगा जिसमें झटपट बिजली कनेक्शन या नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करनेके विकल्प पर क्लिक करे
  • बिजली कनेक्शन कितने दिन में प्राप्त होता है : 
वर्तमान में बिजली कनेक्शन देने की सीमा सभी जगहों पर 30 दिन है और नई लाइन खींचने की स्थिति में कनेक्शन 45 दिन में किया जाता है। अलग अलग भार वर्ग में समय सीमा बना रखी थी, जिसे अब शहरी और ग्रामीण के दोनों वर्गों में बांटा गया है।
  •  नया कनेक्सन हेतु शुल्क :
100 मीटर तक के दायरे में दो किलोवाट के कनेक्शन के लिए लाइन चार्ज 1500 रुपये प्रस्तावित है, जबकि अब तक पोल से 40 मीटर तक की परिधि में आने वाले कनेक्शन के लिए 150 रुपये ही लाइन चार्ज है। इसी तरह तीन से चार किलोवाट के लिए 3500 रुपये रखा गया है जो कि अभी 398 रुपये है।

जरुरी दस्तावेज : 

कब्जेदार होने की स्थिति में आवेदक का पहचान पत्र जिसमें परिसर का पता अंकित हो आवश्यक है । पहचान पत्र हेतु निम्नलिखित दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है । वोटर आई – डी / राशन कार्ड / आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड / पासपोर्ट / ड्राईविंग लाईसेस इत्यादि । बिजनेस रजिस्ट्रशन नम्बर |

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles