युवा मीडिया हिन्दी दैनिक अख़बार लखनऊ।
लखनऊ। के चारबाग स्थित लखनऊ सिटी हॉस्पिटल, 5D ए.पी. सेन रोड पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, ब्लड ग्रुप, फेफड़ों की जांच के साथ आंखों व दांतों की निःशुल्क जांच की सुविधा दी गई। अन्य आवश्यक जांचों पर 40 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान की गई ।
शिविरमें डॉ. अजय कुमार (MBBS, MD– Pediatrics), डॉ.अदिति शुक्ला (Dental Specialist), डॉ. एस. कुशवाहा (Eye Physician) एवं डॉ. अनुराग (General Physician) सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया।
अस्पतालप्रबंधन द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी शिविर आयोजित करने की बात कही गई।

