Thursday, October 23, 2025

राजधानी Lucknow में प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच लोगों ने की आत्महत्या

Lucknow । राजधानी के अलग-अलग इलाकों में प्रॉपर्टी डीलर और महिला समेत पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। ठाकुरगंज इलाके के प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बंथरा इलाके के हरौनी गांव में कक्षा 10 की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वहीं दुबग्गा में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। उधर तालकटोरा में बेरोजगारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा सरोजनीनगर स्थित फैक्ट्री में एक मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला।

डिपे्रशन में व्यक्ति ने खुद को गोली मार कर दी जान
ठाकुरगंज इलाके के महताब बाग स्थित पंजतन हाइट्स अपार्टमेंट में प्रॉपर्टी डीलर ने बुधवार देर रात बाथरूम में पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कारोबार में घाटे के चलते बढ़ते कर्ज से वे कई माह से अवसाद में चल रहे थे। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने मौके से मिली अवैध पिस्टल को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सैयद आबिद रजा नकवी (40 वर्ष) के रूप में हुई। आबिद पंजतन हाइट्स अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर-106 में वह मां ताहिन नकवी के साथ रहते थे। ताहिन ने पुलिस को बताया कि बुधवार देर रात आबिद के कमरे से गोली चलने की आवाज आयी। वह कमरे में गयी तो आबिद नहीं था।


उन्होंने बाथरूम में झांका तो खून से लथपथ आबिद को देख वह चीख पड़ी। शोर सुनकर पड़ोस के फ्लैट में लोग आ गए। देर रात करीब 2 बजे डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान आबिद के पेट में गोली लगने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बाथरूम में पड़ी पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। घरवालों ने पुलिस को बताया कि आबिद प्रॉपर्टी का काम करते थे। कई बिल्डिंग और जमीनों में अपने रुपये के साथ ही कर्जा लेकर लाखों रुपये का निवेश किया था। घाटा होने से वह डिप्रेशन में थे। उनका इलाज भी चल रहा था। पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे में डिप्रेशन की गोलियां मिली हैं।
इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि आबिद के पास कोई लाइसेंसी असलहा नहीं है। मौके से बरामद पिस्टल देशी है। आबिद को पिस्टल कहां और किससे मिली थी? इसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि आबिद ने खुदकुशी की तैयारी पहले ही कर ली थी।

बेटी संग मायके में रहती है पत्नी
इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब छह साल पहले आबिद का निकाह सरफराज गंज निवासी असमत से हुआ था। दोनों की एक बेटी भी है। असमत एक निजी मेडिकल कॉलेज में टीचर है। मां ने पुलिस को बताया कि शादी के डेढ़ वर्ष बाद से असमत बेटी के साथ मायके में रह रही थी। इस बात से भी आबिद तनाव में रहता था।
बर्थडे में शामिल हुई थी पत्नी
पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की तो पता चला कि दो दिन पहले आबिद का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी में पत्नी असमत बेटी के साथ शामिल हुई थी। मां ने बताया कि बर्थडे पर पत्नी व बेटी को देख आबिद बहुत खुश था।

10 वीं की छात्रा ने हाथ की नस काटकर लगाई फांसी
बंथरा इलाके के हरौनी गांव में कक्षा 10 की एक छात्रा 16 वर्षीय ज्योति ने पहले हाथ की नस काटी और फिर फंदे से लटक गई। ज्योति का घर में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जाता है कि इस झगड़े के बाद गुस्से में आकर उसने पहले हाथ की नस काट ली थी। परिवार वालों ने उसे समझाकर शांत किया, लेकिन जब मां नहाने चली गईं, तभी ज्योति ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

दरवाजा बंद देखकर बड़े भाई सूरज ने अंदर झांका, तो ज्योति पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारकर आनन-फानन उसे कटी बगिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टीएस मिश्रा अस्पताल और बाद में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार देर रात ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की जांच कर रहीं महिला दरोगा नेहा यादव ने बताया कि परिजनों का कहना है कि ज्योति कुछ समय से बीमार रहती थी और अक्सर तनाव में दिखाई देती थी।आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतका के परिवार में उसके पिता दुर्विजय (जो राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं) और मां के अलावा दो शादीशुदा बड़े भाई और एक विवाहित बड़ी बहन है।

बेरोजगारी से परेशान युवक ने दी जान
तालकटोरा इलाके में बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक की पहचान तालकटोरा थाना क्षेत्र के ई-5/1 राजाजीपुरम, डबल पुलिया निवासी आशु शंकर बाजपेई (40) पुत्र स्वर्गीय प्रभाकर दत्त बाजपेई के रूप में हुई है। उन्होंने बुधवार शाम करीब 8:30 बजे अपने घर के सीढ़ी की रेलिंग में रस्सी से फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि आशु शंकर लंबे समय से बेरोजगार थे, जिसके कारण वे मानसिक तनाव में थे।

परिजनों ने तुरंत आशु शंकर को राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत का कारण फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटना की सत्यता की पुष्टि के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने नियमानुसार पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतक अपने पीछे पत्नी आकांक्षा बाजपेई, बेटे पीयूष बाजपेई और बेटी यवशी बाजपेई को छोड़ गए हैं।

महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने की खुदकुशी
दुबग्गा थाना क्षेत्र के मुलवीखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह एक महिला ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान किसान 45 वर्षीय रानी रावत पत्नी नरेश के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रानी रावत पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान थीं। उनके पति नरेश ने बताया कि करीब चार महीने पहले उनके पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह अपनी बीमारी को लेकर लगातार चिंतित रहती थीं।

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे रानी अचानक घर से निकलीं और दुर्गागंज रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गईं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रानी अपने पीछे दो बेटे सचिन और अमित तथा एक बेटी शशि को छोड़ गई हैं। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर ने लगाई फांसी
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के नादरगंज स्थित मैदा फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या। शाहजहांपुर के थाना सिधौली त्रिलोकपुर गांव बिंलंदपुर गादीपुर गार्गिया निवासी धर्मेंद्र कुमार नादरगंज स्थित श्रीराम एग्रो (मैदा फैक्ट्री) के परिसर में ही रहकर कंपनी में मजदूरी का काम करता था।

श्री राम एग्रो फैक्ट्री के मालिक परमजीत सिंह ने सरोजनीनगर थाने में सूचना दिया कि उनकी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर धर्मेंद्र कुमार (26 वर्ष) ने कमरे के अंदर पंखे में रस्सी से लटक कर फांसी लगा लिया है । सरोजनीनगर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर देखा तो धर्मेंद्र कुमार पंखे से लटकता हुआ दिखाई पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उतार कर एम्बुलेंस से सीएचसी सरोजनीनगर ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सरोजनीनगर पुलिस ने मृतक के पिता राजवीर सिंह को फोन से इसकी सूचना दिया और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरोजनीनगर पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है ,तहरीर मिलने पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles