तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा(ब्यूरो)। 20 मार्च को
राष्ट्रीय टीबी मुक्त अभियान के तहत पैलानी तहसील में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिला अधिकारी शशि भूषण मिश्र ने टीबी से ग्रसित और गोद लिए गए मरीजों को पोषण आहार वितरित किया। गोद लिए गए टीबी मरीजों को मिला पोषण आहार
उपजिला अधिकारी शशि भूषण मिश्र ने आज कुलदीप अलोना (23 वर्ष), अमरजीत निशाद (25 वर्ष), कुसुनुमा खातून (19 वर्ष), श्रीराम निषाद (42 वर्ष) को पोषण आहार प्रदान किया। यह पोषण आहार उनके वजन बढ़ाने और शरीर को मजबूत रखने के उद्देश्य से वितरित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी शशि भूषण मिश्र ने इन चार मरीजों को गोद लिया है, और हर छह महीने में इन मरीजों को पोषण आहार वितरित किया जाता है।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
इस कार्यक्रम में सीएचसी जसपुरा के अधीक्षक डॉ. दीपक यादव, बीपीएम स्वप्रिल गुप्ता, बीसीपीएम ज्ञान सिंह, और टीबी पर्यवेक्षक रामबाबू भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और टीबी मुक्त भारत की दिशा में प्रशासन के प्रयासों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। टीबी मुक्त भारत के उद्देश्य की ओर एक कदम,
यह कार्यक्रम टीबी से प्रभावित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की ओर से दी जा रही मदद से टीबी मरीजों को मजबूत और स्वस्थ बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे जल्द से जल्द इस रोग से मुक्त हो सकें।
The best Beyond Memories ever captures the beauty of your story. Each piece preserves moments of love, joy, and celebration, ensuring they remain part of your life for years to come.