Sunday, November 2, 2025

ATM से 5.26 करोड़ का गबन : खेत और घर में बने गड्ढों ने उगले करोड़ों के नोट

लखनऊ। बागपत पुलिस ने करोड़ों की गबन की गई रकम को आरोपियों की निशानदेही पर गड्ढों से बरामद कर सनसनी फैला दी है। एटीएम में डालने के नाम पर बैंक से निकाले गए 5 करोड़ 26 लाख 12 हजार 700 रुपये में से 4 करोड़ 61 लाख 71 हजार 560 को पुलिस टीम ने बरामद किया है। ये बरामदगी रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपियों रॉकी और गौरव की निशानदेही पर हुई है। पुलिस के मुताबिक गौरव ने अपने गांव आरिफपुर खडख़ड़ी में घर के अंदर भूसे के नीचे गड्ढा खोदकर नोटों से भरा बैग छिपा रखा था। वहीं रॉकी ने शामली के हसनपुर गांव में खेत में गड्ढा खोदकर करोड़ों दबा दिए थे।

एटीएम में डालने के नाम पर बैंक से निकाले गए 5 करोड़ 26 लाख रुपये

चार मार्च को योगेन्द्र सिंह प्रबंधक सीएमएस मेरठ निवासी तेज बिहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ ने लिखित तहरीर दी कि आरोपी गौरव तोमर निवासी ग्राम जोहड़ी बिनौली जनपद बागपत, रॉकी मलिक निवासी ग्राम हसनपुर शामली के द्वारा सीएमएस कम्पनी में कस्टोडियन का कार्य करते हुए बैंको से कुल 5,26,12,700 रुपये कैश एटीएम में जमा कराने के लिये लिए गये। आरोपियों ने रुपयों को एटीएम में जमा न कराकर गबन कर लिया था। पुलिस टीम ने गौरव, रॉकी व मनीष कुमार को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लेकर निशादेही पर गबन किये गये 5,26,12,700 रुपयों में से कुल 4,61,71,560 रूपये बरामद किये गये । अब तक कुल 4,62,35,160 रुपये बरामद किये जा चुके है। गबन की गई राशि का 90 प्रतिशत बरामद किया जा चुका है।

तमंचे-कारतूस के साथ पकड़े गए थे

आरोपी 25 मार्च को गौरव और रॉकी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनके साथ चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर, दो सिपाही और मनीष नामक युवक को भी आरोपी बनाया गया। खुलासा हुआ कि चंडीगढ़ पुलिस की सेटिंग से यह सारा खेल रचा गया था। गौरव, रॉकी समेत छह आरोपियों को बी वारंट पर बागपत लाया गया और पांच दिन की रिमांड पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। सबसे पहले मनीष ने चंडीगढ़ में छिपाकर रखे 50 हजार रुपये बरामद कराए। इसके बाद दोनों मुख्य आरोपियों ने बा$की रकम बरामद कराई।

बाकी रकम मौज-मस्ती और रिश्वत में उड़ाई

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर साढे चार करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए गए हैं। फिलहाल रुपयों की गिनती चल रही है।

बा$की के पैसे आरोपियों ने मौज-मस्ती में खर्च किए या फिर चंडीगढ़ पुलिस, वकील और दोस्तों को बांट दिए। पुलिस अब इस गबनकांड में रॉकी और गौरव के कई रिश्तेदारों को भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। सोमवार को सभी छह आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

मुख्य आरोपित गौरव की पत्नी व मां तथा राकी की पत्नी गिरफ्तार

24 एटीएम से 5.26 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने 10 दिन बाद तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें कंपनी के आरोपित कर्मचारी गौरव की पत्नी और मां के अलावा दूसरे कर्मचारी राकी की मां शामिल है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया। गौरव की चार माह की बेटी भी मां के साथ ही जेल में गई है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल के अनुसार केस की विवेचना के दौरान गौरव की मां, उसकी पत्नी, सौरभ पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव अंगदपुर जौहड़ी, राकी मलिक की मां और रोहित पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना शामली के नाम प्रकाश में आए।

इसमें से आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में गौरव की मां व पत्नी तथा राकी की मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles