Friday, October 24, 2025

ग्राम पंचायत लोहरता में प्रधान सचिव के भ्रष्टाचार की होगी जाँच

सर्वेश श्रीवास्तव युवा मीडिया

डीएम ने बीएसए को जांच अधिकारी नामित कर मांगी रिपोर्ट

अमेठी(ब्यूरो)। अमेठी की ग्राम पंचायत लोहरता में ग्राम प्रधान और सचिव की ओर से विकास कार्यों में किया जा रहे भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर भारतीय किसान यूनियन जांच की मांग को लेकर मुखर हो गई है। संगठन ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों को पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने ग्राम प्रधान और सचिव के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर बीएसए को नामित किया है। जांच रिपोर्ट तलब होने के बाद डीएम ने कार्रवाई की बात कही है।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह चुन्नू व अजय मिश्र उर्फ बिलसन बाबा ने डीएम निशा अनंत और अमेठी बीडीओ बृजेश सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम प्रधान लोहरता की मनमानी और ब्लाॅक कर्मियों की मिलीभगत के कारण ब्लाॅक में भ्रष्टाचार चरम पर है। गांवों में सफाईकर्मी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विद्यालयों में बने शौचालयों सहित कक्षाओं की दैनिक सफाई व गांव में बनी नालियों में जलभराव के कारण आम जनमानस व बच्चे गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। विकास योजनाओं के साथी मनरेगा आवास सहित अन्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नल मरम्मत एवं अन्य के नाम पर ग्राम पंचायत निधि के खाते से पैसा खारिज कर बंदर बांट की जा रही है। ग्राम

Ready also UP POLICE HOLI : अनोखे अंदाज में पुलिस ने खेली होली

प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को ग्रहण लग गया है। ग्राम प्रधान सरकारी भूमि पर स्वयं भी कब्जा कर रहे हैं और चारागाह समेत अन्य सरकारी भूमि पर पैसा लेकर कब्जा कराया जा रहा है और ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि को बेचकर ग्राम प्रधान मालामाल हो रहा है। किसानों ने डीएम से भ्रष्टाचार में दोषी व्यक्ति और इसे छिपाने या सही जानकारी न देने वाले ब्लाॅक कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए। डीएनए इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए को जांच कर रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश के बाद ग्राम पंचायत के साथ ही ब्लॉक में भी हड़कंप मचा हुआ है। सभी कागजों की हेरा फेरी में जुटे हैं, बंदर बांट किए धन को कैसे दिखाया जाए इस जुगत में लगे हैं। हालांकि की जांच रिपोर्ट में क्या आएगा, यह भविष्य के गर्त में है। जांच की जानकारी होने के बाद ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

42 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles