Saturday, November 1, 2025

गला रेत कर ठेकेदार की हत्या, दरवाजा बंद कर भागे हत्यारे

लखनऊ। राजधानी के गुड़ंबा थाना क्षेत्र के अर्जुन एन्क्लेव फेज-दो में मंगलवार सुबह गला रेत कर एक मौरंग ठेकेदार की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित दरवाजे पर बाहर से ताला जड़ कर भाग गए। सुबह ठेकेदार की महिला मित्र मिलने आई तो दरवाजा बंद था।

अपने पास मौजूद चाबी से ताला खोला। कमरे में दाखिल होने पर ठेकेदार का शव बेड पर पड़ा मिला। युवती ने शोर मचाते हुए पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी। पुलिस सबसे पहले शव देखने वाली युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले युवती के प्रेमी ने ठेकेदार को धमकी भी दी थी।

पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

सुल्तानपुर में लम्भुआ भरखरे निवासी उमाशंकर सिंह (46) मौरंग की ठेकेदार करते थे। इसके साथ ही सुलतानपुर में दोस्त के साथ प्याज की आढ़त भी थी। मकान मालिक मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उमाशंकर सिंह ने करीब दो महीने पहले कमरा किराए पर लिया था। सुबह करीब 11:30 बजे विकासनगर निवासी वैशाली सिंह ठेकेदार से मिलने के लिए आई थी। दरवाजे पर कई दस्तक दी। गेट नहीं खुलने पर वैशाली ने दूसरी चाबी से इंटरलॉक खोला। कमरे में दाखिल होने पर युवती को उमाशंकर सिंह का खून से लथपथ शव बेड़ पर पड़ा मिला।

वहीं गुड़ंबा कोतवाली में ठेकेदार की पत्नी ममता सिंह ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें वैशाली सिंह, उसके प्रेमी संदीप, वैशाली के भाई अनुराग, अविनाश और पिता दिनेश पर हत्या में शामिल होने का शक जताया है। पुलिस ने उमाशंकर के मोबाइल को जांच के लिए लिया है। साथ ही सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के कारण की जांच की जा रही है। कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़े : खत्म हुई बचपन की प्रेम कहानी, प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने दी जान

कमरे में शराब की बोतल के साथ मिले तीन गिलास

मकान मालिक मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि वैशाली की कॉल आने के बाद वह कमरे पर पहुंचे। वैशाली को कोई भी सामान छूने से मना किया। मुस्तकीम के मुताबिक कमरे में शराब की दो बोतल और तीन गिलास मिले हैं। इस आधार पर माना जा रहा है कि उमाशंकर सिंह से मिलने के लिए उनका कोई परिचित आया था, जिसके लिए उमाशंकर ने गेट खोला होगा। इसके बाद ही उनकी हत्या कर आरोपित फरार हो गए। जाते वक्त बाहर से दरवाजे को इंटरलॉक कर दिया।

युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने दी थी धमकी

सुलतानपुर निवासी उमाशंकर सिंह ने सुलतानपुर की रेनू और ममता से दो शादियां की थीं। हत्या की सूचना मिलने पर ममता अर्जुन एन्क्लेव पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वैशाली सिंह से उमाशंकर की पहचान करीब चार साल पहले हुई थी। लखनऊ आने के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। यह बात वैशाली सिंह के प्रेमी संदीप पाण्डेय को पसंद नहीं थी। कुछ दिन पहले संदीप ने उमाशंकर को हत्या की धमकी भी दी थी। ममता के इस बयान के आधार पर पुलिस वैशाली के प्रेमी को तलाश रही है।

एक दिन पहले ही सुलातनपुर से लौटा था ठेकेदार

प्याज की आढ़त चलाने वाले शिवा सिंह ने पुलिस को बताया कि बच्चे का जन्मदिन होने की बात कह कर उमाशंकर सिंह सुलतानपुर गए थे।

सोमवार दोपहर को वह अर्जुन एन्क्लेव वापस आए थे। शिवा के मुताबिक सोमवार रात करीब 9:30 बजे आखिरी बार उमाशंकर सिंह से बात हुई थी। सुबह दोबारा कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके कुछ देर बाद ही उमाशंकर की हत्या किए जाने का पता चला।

यह भी पढ़े: कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से बनाया जा रहा था आयुष्मान कार्ड, दो गिरफ्तार

Related Articles

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles